Fatehabad News: दो भाइयों ने पहले भतीजे से छीना मोबाइल, फिर थाने पहुंच ASI को पीटा, वर्दी भी फाड़ दी


फतेहाबाद: बीती देर रात दो भाइयों ने भट्टू रोड पर एक स्टोर पर काम करने वाले अपने भतीजे से मोबाइल छीन लिया। भतीजे ने दोनों पर केस दर्ज करवाया तो दोनों आरोपी कुछ लोगों के साथ सिटी थाना पहुंच गए और उक्त लोगों ने वहां तैनात एएसआई से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने पहले मामले में दोनों भाइयों पर 34, 379 ए के तहत मामला दर्ज किया है तो वहीं एएसआई से मारपीट करने के आरोप में दोनों के अलावा चार और लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 186, 323, 332, 353 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अस्पताल में उपचाराधीन एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि वह शहर थाना में बतौर जांच अधिकारी तैनात हैं। देर रात करीब 11 बजे स्वामी नगर निवासी रजनी, लीला राम, विजय, लीला राम के बेटे रिंकू, मिंटू, सिंटू आए और उन्होंने बताया कि उन्होंने भट्टू रोड स्थित एक स्टोर पर काम करने वाले युवक से मोबाइल छीन लिया है और अब उन्हें जान का खतरा है।

मोबाइल छीनने की बात सामने आने पर उन्होंने मोबाइल छीनने का कारण पूछा तो आरोपी तैश में आ गए और उन्होंने वहां उनसे दुव्र्यवहार व मारपीट शुरू कर दी व वर्दी फाड़ दी। साथी कर्मचारियों ने उन्हें बचाया तो आरोपी वहां से चले गए। जिसके बाद उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इससे पहले उक्त आरोपियों में शामिल मिंटू-सिंटू पर उनके ही भतीजे शिवनगर निवासी संदीप ने छीनाझपटी का मामला दर्ज करवाया। संदीप ने अपनी शिकायत में बताया कि रात साढ़े 8 बजे वह अपने स्टोर पर काम कर रहा था तो इतने में उसके चाचा सिंटू-मिंटू वहां आए और उससे मोबाइल छीनकर एक अन्य युवक के साथ वहां से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर ली है।

.


What do you think?

जीएसटी परिषद की बैठक 18 फरवरी को; पान मसाला, गुटका कंपनियां, ऑनलाइन गेमिंग टॉप एजेंडा पर टैक्स

एलोन मस्क ने टेस्ला फंडिंग सिक्योर केस में धोखाधड़ी के आरोपों को मंजूरी दे दी