{“_id”:”67928740d1f2a738990c7c3f”,”slug”:”two-friends-first-had-a-10-minute-argument-and-then-shot-each-other-in-the-chest-condition-critical-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128286-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: दो दोस्तों में पहले 10 मिनट तक बहस फिर मारी सीने में गोली, हालत गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के भट@टू रोड पर हुई फायरिंग मामले में शाम को जांच करते हुए अधिकारीसंवाद
फतेहाबाद। शहर के भट्टू रोड पर बुधवार देर रात करीब 12 बजे 10 मिनट तक आपसी कहासुनी के बाद युवक के सीने में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। यहां से परिजन उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल ले गए। यहां पर घायल का उपचार चल रहा है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि दोनों पुराने दोस्त हैं और कुछ समय पहले आपस में विवाद हुआ था और बोलचाल बंद थी। रात को जब दोनों मिले तो करीब 10 मिनट तक दोनों के बीच बहस हुई है। मामले में शहर पुलिस ने वीरवार को घायल सिरढान निवासी रमन उर्फ क्रांति के बयान पर आरोपी विक्की उर्फ विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायत में रमन उर्फ क्रांति ने बताया कि 22 जनवरी को वह किसी काम से भट्टू रोड पर आया था और जब वापस अपने दोस्त के पास ठाकर बस्ती में जाने लगा तो मानावाली निवासी विक्की जाखड़ उर्फ विकास ने रोक लिया। विकास उससे कहने लगा कि तू आजकल मेरे से न तो मिलता है और न ही मेरे से बातचीत करता है। तेरे में ज्यादा अक्कड़ है। लगता है तेरी अक्कड़ निकालनी पड़ेगी। इतना कहते ही हाथापाई व झगड़ा करने लगा। इसके बाद पिस्तौल निकाल कर जान से मारने की नियत से सीने पर सीधा फायर कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए भागकर स्वागत होटल की सीढ़ियों की तरफ जाने लगा तो उसने चार फायर और किए गए। गोली लगी होने के कारण वह होटल में नीचे गिर गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।
जांच के दौरान रोड किया बंद भट्टू रोड पर गोली चलने के मामले में करीब 17 घंटे बाद शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश और सीन ऑफ क्राइम टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भट्टू रोड और शहर की तरफ से आने वाले वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश का कहना है कि मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।