संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 26 Aug 2024 11:56 PM IST
फतेहाबाद शहर में देर शाम को आसमान में छाई काली घटा।
फतेहाबाद। जिले में सोमवार देर शाम को मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में काली घटा छा गई और बारिश के आसार बन गए। दिन में तेज धूप होने के कारण उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ाए रखी। मगर शाम को मौसम सुहाना हो गया। बारिश नहीं हुई, लेकिन मौसम में ठंडक बढ़ गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 31 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति पर उत्तर की तरफ आने की संभावना से मानसूनी हवाओं की सक्रियता में हल्की बढ़ोतरी होगी। इससे अगले चार-पांच दिनों में बारिश की गतिविधियां में वृद्धि होगी।
सोमवार देर रात्रि से 30 अगस्त के दौरान बीच-बीच में हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट तथा वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होगी। देर शाम तेज हवाएं चलने के कारण सेक्टर में खंभा गिर गया। जिसकी चपेट में आकर 3-4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।