[ad_1]
टोहाना। गांधी गेट स्थित रहमत गारमेंट्स की दुकान में चार–पांच महिलाओं ने दुकानदार को चकमा देकर हजारों रुपये की कीमत की पैंट चोरी कर ली। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। चोरी का पता चलते ही दुकानदार ने सतर्कता दिखाते हुए एक महिला को मौके पर ही पकड़ लिया।
इसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़ी गई महिला को अपने साथ ले गई। दुकानदार कपिल ने बताया कि महिलाएं पैंट खरीदने के बहाने दुकान में आई थीं। कुछ महिलाएं सामान देखने और बातचीत में उलझाती रहीं, जबकि अन्य ने मौका पाकर चार–पांच पैंट चुरा लीं।
संदेह होने पर कपिल ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिसमें महिलाएं चोरी करती साफ नजर आईं। इसके बाद उन्होंने अन्य दुकानदारों को जानकारी दी और सभी मिलकर थाना परिसर पहुंचे। कपिल ने शहर थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान राधा रमन एंटरप्राइज के दुकानदार अनुराग गर्ग भी थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी दुकान पर भी इसी तरह महिलाओं का एक समूह आया था। उस समय भी खरीदारी का दिखावा करते हुए हजारों रुपये मूल्य के इयर वार्मर और जैकेट चोरी कर ली गई थीं।
उन्होंने बताया कि इसकी सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर साझा की गई थी, ताकि अन्य दुकानदार सतर्क रह सकें। दुकानदारों ने पुलिस से बाजारों में गश्त बढ़ाने और चोरी करने वाले गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
[ad_2]




