in

Fatehabad News: दुकानों की 36 साल बाद भी रजिस्ट्री नहीं Haryana Circle News

Fatehabad News: दुकानों की 36 साल बाद भी रजिस्ट्री नहीं  Haryana Circle News

[ad_1]

#

फतेहाबाद के लघुसचिवालय में दुकानों की मलकीयत करवाने को लेकर डीएमसी से मिलने के बाद जानकारी देते

फतेहाबाद। कपड़ा मार्केट दुकानों की रजिस्ट्री नगर परिषद से दुकानदारों के नाम न होने को लेकर बुधवार सुबह दुकानदार जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई से मिले और इसके बाद दोपहर को नगर परिषद कार्यालय में ईओ सुरेंद्र कुमार के पास पहुंचे। दुकानदारों ने अधिकारियों से दुकानों की रजिस्ट्री करवाने की मांग की।

Trending Videos

#

दुकानदारों ने कहा कि 36 साल पहले उन्हें दुकानें अलॉट हुई थी लेकिन इसके बाद भी नाम नहीं हुई हैं। पहले नगर परिषद के नाम मलकियत नहीं थी लेकिन अब हो चुकी है। लेकिन बावजूद दुकानें उनके नाम नहीं करवाई जा रही है। कपड़ा मार्केट में करीब 150 दुकानें हैं। ईओ से मिलने आए दुकानदारों में विरेंद्र कुमार, केवल, देवीलाल, हंसराज, रमेश कुमार, दीपक ने कहा कि वर्ष 1988 में नगर परिषद कार्यालय के सामने कपड़ा मार्केट में खुली बोली में दुकानें खरीदी थी।

दुकानदारों ने कहा कि नियम के अनुसार वे राशि भी अदा कर चुके हैं और नक्शा पास करवाकर दुकान भी बना चुके हैं, लेकिन 36 साल बीतने के बाद भी मलकियत नाम नहीं हुई है। जब भी अधिकारियों से मिलते हैं तो आश्वासन दिया जाता है। ईओ सुरेंद्र कुमार ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि मामले में उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर रजिस्ट्री करवाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है।

-41 दुकानदारों के नाम हो चुकी है रजिस्ट्री

नगर परिषद के पास स्वामित्व योजना के तहत 54 और आवेदन आए हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद नगर परिषद रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू करेगा। कलेक्टर रेट भरकर किरायेदार रजिस्ट्री करवा सकेंगे। पहले नगर परिषद 41 किरायेदारों के नाम रजिस्ट्री करवा चुका है। नगर परिषद की शहर में करीब 720 दुकानें हैं।

[ad_2]

Hisar News: हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन पर बिजली से दौड़ने लगी ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का अभी भी इंतजार  Latest Haryana News

Hisar News: हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन पर बिजली से दौड़ने लगी ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का अभी भी इंतजार Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: 57 लाख रुपये से बनी सड़क छह माह बाद ही हो गई जर्जर  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 57 लाख रुपये से बनी सड़क छह माह बाद ही हो गई जर्जर haryanacircle.com