in

Fatehabad News: दावा-निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए जारी किया नंबर, हकीकत – नंबर काम ही नहीं कर रहा Haryana Circle News

Fatehabad News: दावा-निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए जारी किया नंबर, हकीकत – नंबर काम ही नहीं कर रहा  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा अभिभावकों के लिए फोन नंबर और ई-मेल आईडी जारी की है जिस पर स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिकायत की जा सकती है। शिकायत के बाद बीईओ को कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। लेकिन हकीकत ये है कि जो नंबर जारी किया गया है वह काम ही नहीं कर रहा है।

#
Trending Videos

बुधवार को इस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन मिला ही नहीं। वहीं डीईओ के निर्देश के बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करने नहीं जा रहे हैं। बीईओ ने खुद की जिम्मेदारी न समझते हुए क्लस्टर मुखियाओं को निरीक्षण की जिम्मेदारी दे दी है। हालात ये है कि फतेहाबाद खंड में विभाग की तरफ से स्कूलों का निरीक्षण तक नहीं किया गया है।

ये नंबर किया था जारी

शिक्षा विभाग मुख्यालय की तरफ से निर्देश दिए गए है कि कोई भी स्कूल विद्यार्थी को किताबें, वर्दी, जूते आदि संबंधित दुकान से खरीदने के लिए दबाव नहीं डाल सकता है। इसके अलावा न ही पांच साल तक वर्दी बदली जा सकती है। अगर कोई ऐसा करता है तो 01725049810 पर शिकायत कर सकते हैं।

एनसीईआरटी के साथ लगाई जा रही निजी प्रकाशकों की किताबें

निजी स्कूल संचालकों द्वारा एनसीईआरटी के किताबें तो लगाई जा रही हैं लेकिन इसके साथ ही निजी प्रकाशकों की किताबें भी लगाई जा रही हैं। इससे अभिभावकों पर अधिक बोझ बढ़ रहा है। इसके अलावा नर्सरी से पांचवीं तक पूरी किताबें ही निजी प्रकाशकों की लगने के कारण अभिभावाकों को 5 से 7 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

ये है जिले में स्कूलों की स्थिति

राजकीय स्कूल – 620

निजी स्कूल – 251

डीईओ ने शून्य संख्या वाले स्कूलों का किया निरीक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने बुधवार को एमआइएस पोर्टल पर शून्य संख्या दिखाने वाले स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया है कि विद्यार्थी तो हैं लेकिन ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया गया है। डीईओ ने स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज की जाए।

निजी स्कूलों और कम नामांकन वाले राजकीय स्कूलों में जाकर जांच करने को लेकर बीईओ को निर्देश दिए गए है। इस संबंध में दो दिन में रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है। मुख्यालय की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। अगर ये काम नहीं कर रहा है तो उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।

– संगीता बिश्रोई, जिला शिक्षा अधिकारी

[ad_2]

Rohtak News: एमडीयू में यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में फाॅर्मेटिव एसेसमेंट लागू होगा  Latest Haryana News

Rohtak News: एमडीयू में यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में फाॅर्मेटिव एसेसमेंट लागू होगा Latest Haryana News

iPhone 15 पर Amazon दे रहा है जबरदस्त डिस्काउंट! दूसरे फोन पर भी कमाल की डील Today Tech News

iPhone 15 पर Amazon दे रहा है जबरदस्त डिस्काउंट! दूसरे फोन पर भी कमाल की डील Today Tech News