फतेहाबाद के जीटी रोड पर लगी सब्जियों की रेहड़ी।
फतेहाबाद। त्योहार के कारण जिले में सब्जियों की महंगाई बढ़ गई है। सब्जियों के बढ़ते दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल हुआ। टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। गोभी, भिंडी, पालक, हरी मिर्च, लौकी के दाम भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं।
त्योहार के दिनों में महंगाई अपने चरम पर है। हरी सब्जियों के बढ़ते दामों ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। प्याज, टमाटर और अन्य सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। सब्जियों के साथ मुफ्त में मिलने वाला हरा धनिया भी डेढ़ गुना तक महंगा हो गया है। 20 रुपये के हिसाब से बिकने वाले आलू की कीमत 40 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई है।
पालक, गोभी, भिंडी, बैगन, लौकी और हरी मिर्च के दाम भी कम नहीं हैं। सलाद की प्लेट तो खाने की टेबल से गायब ही हो गई है। सब्जियों के बढ़ते दामों पर ग्राहकों के साथ सब्जी विक्रेताओं की भी चुनौती बढ़ गई है। विक्रेताओं ने बताया कि सब्जियों के बढ़ते दामों के कारण सब्जी की बिक्री कम हो रही है।
रमेश कुमार, लीलूराम, रामकुमार, कौशल कुमार आदि सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम लोग सब्जियां कम खरीद रहे हैं। इस कारण उन्हें भी बिक्री के हिसाब से ही मंडी से कम सब्जी लानी पड़ रही है। सब्जियों के दाम नवरात्र के बाद ही कम होने की उम्मीद है।
सब्जियों के दामों में हुई 50 फीसदी बढ़ोतरी
शहरवासी रामनिवास, राजपाल, देवेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, महिला सीमा रानी, दीपिका, सुमन शर्मा, रमनीता, माया देवी आदि ने बताया कि मिर्च, टिंडा, शिमला मिर्च, लहसुन, प्याज, भिंडी, गोभी और बाकी सब्जियों के दाम में भी 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। अब से पहले जहां रसोई घर का बजट नियंत्रण में था, लेकिन अब सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण रसोई घर का बजट बिगड़ गया है।