{“_id”:”678555d96eeca652b806b1f2″,”slug”:”police-strictness-in-the-market-during-the-festival-challans-issued-for-20-vehicles-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-127787-2025-01-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: त्योहार पर बाजार में पुलिस की सख्ती, 20 वाहनों के काटे चालान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के मुख्य बाजार में बीच सड़क में खड़े वाहन को हटवाती पुलिस। संवाद
फतेहाबाद। लोहड़ी और मकर संक्रांति के त्योहार के लिए बाजारों में खूब भीड़ जुट रही है। इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से सख्ती भी की गई। सोमवार को शहर के मुख्य बाजार में आने वाले वाहनों को काफी दिक्कत हुई। हालांकि यातायात पुलिस से सख्ती बरती और शहर में 20 वाहनों के चालान किए।
Trending Videos
लोहड़ी और मकर संक्रांति पर जगह रेहड़ी और फड़ी सजाई गई। बाजार में मूंगफली, रेवड़ी, गजक आदि की दुकानों को सजाया गया। इस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई जबकि शनिवार को हुई बारिश के बाद बाजार सूने पड़े थे, जिसके बाद रविवार को दोपहर बाद बाजारों में रौनक रही। जिले में सोमवार को मनाई गई लोहड़ी के लिए लोग बाजारों में खरीदारी करते नजर आए। बाजार में यातायात पुलिस की ओर से जवान तैनात करने के बाद भी बाजार में जाम की स्थिति रही।
————–
इन चौकों पर तैनात रहे पुलिस के जवान
– शहर के लालबत्ती चौक, फव्वारा चौक, थाना रोड पार्किंग, चार मरला कॉलोनी, जवाहर चौक, पुराना बस स्टैंड आदि जगहों पर यातायात पुलिस की ओर से पुलिस के जवान तैनात किए गए। इसके बावजूद त्योहार के कारण बाजार में ज्यादा भीड़ होने के कारण थाना रोड और फव्वारा चौक पर जाम लगा रहा। हालांकि पुलिस के जवान यातायात व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
——
बाजार में गाड़ी खड़ी करने का किया गया ऑनलाइन चालान
जवाहर चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों ने यातायात व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया। इस दौरान कई चालकों ने अपने वाहन नो-पार्किंग जोन या बीच सड़क में ही खड़े कर दिए थे, जिस कारण वहां जाम लग गया। पुलिसकर्मियों ने जाम लगने का कारण बने 20 वाहनों के फोटो खींच कर अधिकारियों को भेजे। इन फोटो के आधार पर वाहनों के ऑनलाइन चालान किए गए।