in

Fatehabad News: तीसरी-12वीं पास 3 भाइयों ने मिलकर भिवाड़ी में बनाया ठगी का ठिकाना Haryana Circle News

Fatehabad News: तीसरी-12वीं पास 3 भाइयों ने मिलकर भिवाड़ी में बनाया ठगी का ठिकाना  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद में साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा ठगी मामले में पकड़े गए आरोपीस्त्रोत पुलिस विभाग

फतेहाबाद। साइबर थाना पुलिस ने तीन युवकों को राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन युवकों ने खेत में टावर लगाने के नाम पर खजूरी जाटी के युवक से लाखों रुपये ठगे हैं। पकड़े गए युवकों की पहचान अजय उर्फ बालू, मनिन्द्र उर्फ मोनू व मोनू निवासी प्रेम नगर हांसी के रूप में हुई है। तीनों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Trending Videos

जांच में सामने आया है कि आरोपी अजय उर्फ बालू और मनिन्द्र उर्फ मोनू भाई हैं और तीसरा आरोपी मोनू चचेरा भाई है। तीनों ने मिलकर ठगी का नेटवर्क बनाया। वे राजस्थान के भिवाड़ी में फ्लैट किराये पर लेकर रह रहे थे। साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश और जांच अधिकारी रामकिशन ने बताया कि पुलिस ने 29 दिसंबर 2024 को गांव खजूरी जाटी निवासी मुकेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पास फोन आया और कहा कि आपके खेत में मोबाइल फोन का टावर लगना मंजूर हुआ है। युवक ने कंपनी के टावर लगवाने के अलग-अलग फायदे बताते हुए उसे अपनी बातों में उलझा लिया। इसके बाद उसके पास व्हाट्सएप पर जिंदल टॉवर कारपोरेशन कंपनी की तरफ से एक अप्रूवल लेटर भेजा गया। आरोप है कि युवकों ने टावर लगाने के नाम पर उससे 2 लाख 53 हजार 600 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब उसे अपने साथ हुए ठगी का पता चला तो पुलिस को शिकायत दी।

– भोले-भाले लोगों को जाल में थे फंसाते

जांच अधिकारी रामकिशन बताया कि आरोपी फोन करके लालच देते थे और विश्वास में लेने के लिए फर्जी फोटो भेज देते थे। इसके बाद दस्तावेज के नाम पर पैसे ऐंठ लेते थे।

– दो आरोपी 12वीं और चचेरा भाई है तीसरी कक्षा पास

पुलिस अधिकारियों की माने तो इस मामले में कई अन्य आरोपी भी शामिल हैं। जिनके बैंक खाते प्रयोग किए गए हैं। आरोपी दोनों सगे भाई कक्षा बारहवीं पास है और चचेरा भाई कक्षा तीसरी पास है।

जिले के साइबर थाने में ये दर्ज हो चुके है मामले

वर्ष मामले दर्ज हुए

2022 01

2023 18

2024 52

2025 2

[ad_2]

Fatehabad News: मिशन बुनियाद के तहत लेवल दो की परीक्षा 28 जनवरी को, 1097 विद्यार्थी देंगे परीक्षा  Haryana Circle News

Fatehabad News: मिशन बुनियाद के तहत लेवल दो की परीक्षा 28 जनवरी को, 1097 विद्यार्थी देंगे परीक्षा Haryana Circle News

Sirsa News: रविवार शाम को पटवारी लेंगे फैसला, हड़ताल करेंगे या काली पट्टी लगाकर करेंगे काम Latest Haryana News

Sirsa News: रविवार शाम को पटवारी लेंगे फैसला, हड़ताल करेंगे या काली पट्टी लगाकर करेंगे काम Latest Haryana News