in

Fatehabad News: तीन स्तर की सुरक्षा के बीच तीनों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम स्ट्राॅंग रूम में बंद Haryana Circle News

Fatehabad News: तीन स्तर की सुरक्षा के बीच तीनों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम स्ट्राॅंग रूम में बंद  Haryana Circle News


फतेहाबाद। जिले की तीनों विधानसभा (विस) क्षेत्रों की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में बनाए गए स्ट्राॅंग रूम में रखी गई है। स्ट्राॅंग रूम के बाहर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान खत्म होने के बाद शनिवार को रात करीब दो बजे तक स्ट्राॅंग रूम में ईवीएम जमा करवाने की प्रक्रिया चलती रही। फतेहाबाद समेत टोहाना और रतिया विस क्षेत्र की ईवीएम भी यहीं रखी गई है। मंगलवार को यहीं मतगणना होगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

Trending Videos

फतेहाबाद, रतिया और टोहाना विस क्षेत्र की ईवीएम के लिए अलग-अलग स्ट्राॅंग रूम बनाए गए हैं। तीनों के बाहर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहले स्तर में हरियाणा पुलिस, दूसरे में हरियाणा सशस्त्र पुलिस और तीसरे में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। प्रत्येक स्तर में आठ जवान तैनात हैं। यानी स्ट्राॅंग रूम के बाहर 72 जवानों को तैनात किया गया है।

सीसीटीवी से रखी जा रही निगरानी :

स्ट्राॅंग रूम के अंदर सीसीटीवी लगाए गए हैं। इनकी फुटेज देखने के लिए जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष बनाया है। अधिकारी स्ट्राॅंग रूम के अंदर सीसीटीवी के जरिये निगरानी कर रहे हैं।

यातायात नियंत्रण के लिए लगेंगे बेरिकेड

फतेहाबाद के अलावा टोहाना और रतिया विस क्षेत्र की मतगणना महिला महाविद्यालय में होनी है। ऐसे में यहां पर उम्मीदवार और उनके समर्थकों की काफी भीड़ पहुंचेगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कॉलेज की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर बेरिकेड्स लगाए जाएंगे। इसलिए पुलिस प्रशासन की तरफ से काफी संख्या में बेरिकेड यहां मंगवाए गए हैं।

विद्यार्थियों को मुख्य मार्ग से नहीं मिला प्रवेश :

महिला महाविद्यालय में ईवीएम का स्ट्राॅंग रूम बनाया गया है। इस कारण पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। महिला महाविद्यालय में रविवार को इग्नू की कक्षा लगाई गई लेकिन विद्यार्थियों को कॉलेज के अंदर जाने के लिए मुख्य मार्ग से प्रवेश नहीं मिल सका। विद्यार्थियों को स्टेडियम की तरफ बनाए गए दूसरे द्वार से गुजर कर कॉलेज के अंदर जाने की अनुमति मिली।

मतदान के बाद सभी ईवीएम महिला महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्राॅंग रूम में जमा हो चुकी हैं। इसके बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्ट्राॅंग रूम के बाहर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। – जयपाल सिंह, डीएसपी मुख्यालय, फतेहाबाद।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करवाई गई मतदान की

रतिया। विधानसभा आम चुनाव के तहत रविवार को रतिया क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक अरुंधति चक्रवर्ती की देखरेख और निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जगदीश चंद्र ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कागजातों की स्क्रूटनी करवाई। स्क्रूटनी का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ, जिसमें किसी भी राजनीतिक दल की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा आपत्ति दर्ज नहीं करवाई गई।

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम सहित मत प्रतिशत आदि की भी पूर्ण जानकारी दी। रतिया में आम चुनाव कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं खासकर युवाओं में खासा उत्साह देखने के लिए मिला।

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जगदीश चंद्र ने कहा कि रतिया में सभी मतदान केंद्रों पर आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है। निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों से मतदान प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी प्रकार की शंका बारे में पूछने पर उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों ने संतुष्टि जताई। बैठक में तहसीलदार विजय कुमार, एसडीओ अंचल जैन, अवनीश गर्ग सहित अन्य अधिकारी, राजनीतिक दल व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।


हार्दिक के हाथ से छूटा बैट, गेंद बाउंड्री पार:  पंड्या ने नो-लूक शॉट और विनिंग सिक्स भी लगाया, मयंक-नीतीश का डेब्यू; मोमेंट्स Today Sports News

हार्दिक के हाथ से छूटा बैट, गेंद बाउंड्री पार: पंड्या ने नो-लूक शॉट और विनिंग सिक्स भी लगाया, मयंक-नीतीश का डेब्यू; मोमेंट्स Today Sports News

Fatehabad News: गांव हुक्मवाली में अधिकतम और लधुवास के बूथ पर न्यूनतम मतदान  Haryana Circle News

Fatehabad News: गांव हुक्मवाली में अधिकतम और लधुवास के बूथ पर न्यूनतम मतदान Haryana Circle News