{“_id”:”67b8bce476277dc58d0cdfa1″,”slug”:”three-youths-snatched-mobile-and-cash-from-the-laborer-at-gunpoint-fatehabad-news-c-21-1-hld1018-571452-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर मजदूर से मोबाइल व नकदी छीनी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रतिया में सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देते प्रवासी मजदूर से लूट के आरोपी।
रतिया। बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर राइस मिल में मजदूरी करने वाले प्रवासी मजदूर का मोबाइल फोन और दो हजार की नकदी छीन ली।
Trending Videos
इसके बाद आरोपी पंजाब का क्षेत्र की तरफ भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोप की जांच शुरू कर दी है
बिहार के जिला सहरसा निवासी मुकेश ठाकुर गांव ढाणी बबनपुर और गांव लांबा के बीच में करतार राइस मिल में मजदूरी करता है। मुकेश शुक्रवार को बबनपुर बिजली घर के सामने से पैदल मिल की तरफ जा रहा था कि रास्ते में बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवक मिले। उन्होंने अपने चेहरे पर रुमाल बांधा था। उन्होंने मुकेश को पिस्तौल दिखाकर उसका मोबाइल फोन और हजारों रुपये की नकदी छीन ली।
इसके बाद आरोपी पंजाब के गांव कुलरिया की तरफ भाग गए। बाद में मुकेश ने मिल में जाकर अपने मजदूर साथियों को जानकारी दी। उन सभी ने मिलकर गांव के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखी तो आरोपी पंजाब की तरफ भागते दिखाई दिए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
जांच अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। घटना की जांच की जा रही है। मजदूर मुकेश की शिकायत पर तीनों अज्ञात युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। संवाद