in

Fatehabad News: तीन दिनों से लगातार छा रही धुंध से बढ़ी परेशानी, आज बूंदाबांदी के आसार Haryana Circle News

Fatehabad News: तीन दिनों से लगातार छा रही धुंध से बढ़ी परेशानी, आज बूंदाबांदी के आसार  Haryana Circle News
#

[ad_1]


फतेहाबाद में छाई धुंध के दौरान भट्टू रोड से गुजरते वाहन चालक। 

फतेहाबाद। मौसम में आए परिवर्तन के चलते जिले में पिछले तीन दिनों से छा रही धुंध ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में रविवार को फिर से मौसम में बदलाव हुआ और सुबह के कोहरा छाया रहा। कोहरा छाने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक बादलवाही के साथ धुंध छाए रहने की उम्मीद है।

#
Trending Videos

वहीं सोमवार को बारिश बूंदाबांदी के आसार हैं। धुंध छाने से पहले की अपेक्षा अधिक ठंड का एहसास हुआ। इससे जिले के अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जिनसे ठिठुरन का अहसास पूरे दिन बना रहा, लेकिन हवा चलने से धुंध छट गई। इससे दोपहर के बाद तेज धूप खिली और लोगों को राहत मिली। उधर, ठंड बढ़ने को लेकर जिले के किसानों का कहना है कि ठंड बढ़ने और कोहरा छाने से गेहूं की फसल को फायदा मिलेगा। ठंड से गेहूं की फसल को पक कर तैयार होने में समय लगेगा। इससे फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वहीं ठंड से फसलों में कम सिंचाई की आवश्यकता होगी।

क्षेत्र में 5 फरवरी तक मौसम परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे रविवार को कहीं-कहीं अलसुबह धुंध आने की संभावना है। सोमवार रात्रि से 5 फरवरी के दौरान हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।

– डॉ. मदनलाल खिचड़, विभागाध्यक्ष, मौसम विज्ञान विभाग, एचएयू हिसार

[ad_2]

Hisar News: डाबड़ा माइनर पर रोड का काम पकड़ेगा रफ्तार, एस्टीमेट बनाने के निर्देश  Latest Haryana News

Hisar News: डाबड़ा माइनर पर रोड का काम पकड़ेगा रफ्तार, एस्टीमेट बनाने के निर्देश Latest Haryana News

दोहरा हत्याकांड :  बुडाना में 16 फरवरी को होगी उत्तर भारत की खापों की महापंचायत  Latest Haryana News

दोहरा हत्याकांड : बुडाना में 16 फरवरी को होगी उत्तर भारत की खापों की महापंचायत Latest Haryana News