[ad_1]
फतेहाबाद। विधानसभा चुनाव में जिले के तीनों क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों में ही टक्कर रही। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 40 उम्मीदवार मैदान में थे। लेकिन तीनों जगह पर कांग्रेस और भाजपा के छह उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा पाए और 34 उम्मीदवारों की बुरी तरह से हार हुई है।
यहां तक तीनों क्षेत्रों में इनेलो, जजपा और आप पार्टी के उम्मीदवार भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनकी जमानत जब्त हो गई। जमानत बचाने के लिए मतदान के छठे हिस्सा के मत लेने जरूरी होते हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए जमानत राशि 10 हजार रुपये होती है, जबकि एससी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच हजार रुपये जमा करवाने होते है।
फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 18 उम्मीदवार मैदान में रहे। यहां पर मतदान के दिन 1,95,276 वोट डाले गए थे। उम्मीदवारों को जमानत बचाने के लिए 32,546 वोट लेने जरूरी थे। मगर यहां इनेलो उम्मीदवार सुनैना चौटाला को 9681, आजाद उम्मीदवार राजेंद्र चौधरी को 5816, जजपा उम्मीदवार सुभाष चंद्र को 3249, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कमल बिसला को 2803 ही वोट मिले हैं। इसी तरह रतिया में 10 उम्मीदवार मैदान में रहे। यहां पर इनेलो उम्मीदवार रामस्वरूप रामा को 5759, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुख्त्यार सिंह बाजीगर को 3280, जजपा उम्मीदवार रमेश को 1000 वोट मिले है। रतिया में 1,64,504 वोट डाले गए थे। यहां के उम्मीदवारों को 27,417 वोट जमानत बचाने के लिए लेने जरूरी थे। टोहाना में 12 उम्मीदवार मैदान में रहे। यहां पर इनेलो के उम्मीदवार कुनाल कर्ण सिंह को 9773, आम आदमी पार्टी के सुखविंद्र सिंह को 1616, जजपा उम्मीदवार हवा सिंह खोबड़ा को 591 वोट ही मिल पाए और अपनी जमानत नहीं बचा पाए। यहां पर 180467 वोट पोल हुए और उम्मीदवारों को जमानत बचाने के लिए 30077 वोट लेने जरूरी थे।
[ad_2]