in

Fatehabad News: ताऊ देवीलाल टाउन पार्क में भरा सीवरेज का पानी, फैली बदबू Haryana Circle News

Fatehabad News: ताऊ देवीलाल टाउन पार्क में भरा सीवरेज का पानी, फैली बदबू  Haryana Circle News

[ad_1]


भट्टूकलां में ताऊ देवीलाल टाऊन पार्क में भरा सीवरेज का पानी। 

भट्टू कलां। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से बनाए गए ताऊ देवीलाल टाउन पार्क में सीवरेज का पानी भर गया है। यहां तीन दिन पहले भरे सीवरेज के पानी से हालात बदतर हो गए हैं। सैर-सपाटे के लिए भट्टू मंडी में घूमने के लिए एकमात्र यही पार्क है।

Trending Videos

जहां महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग व युवा सुबह-शाम आकर अपने स्वास्थ्य को सुदृढ़ रखने के लिए सैर करते हैं। कुछ लोग व्यायाम भी करते हैं। मगर फिलहाल यहां सीवरेज का पानी भरने से माहौल दुर्गंधमय हो गया है। इससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

भट्टू मंडी निवासी समाजसेवी कृष्ण जिंदल ने कहा कि पार्क की देखभाल न होने से यहां स्थिति बदहाल हो गई है। इस पार्क में कई बार सीवरेज का पानी छोड़ दिया जाता है। इसके चलते यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।

भट्टू मंडी निवासी मीरा देवी ने कहा कि शरीर स्वस्थ रहे इसलिए वे यहां घूमने आते हैं। मगर यहां तो सीवरेज का पानी छोड़ने से अब घूमने का मतलब बीमारी को न्योता देना है। मच्छरों की भरमार होने से लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

भट्टू मंडी निवासी मंजू देवी ने कहा कि पार्क में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। ऊपर से सीवरेज का पानी भरा होने से यहां वातावरण प्रदूषित हो गया है। चारों तरफ दुर्गंध का माहौल है। इस बदहाल स्थिति से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ठोस कदम उठाएं। वहीं यहां लाइट व हरियाली का विशेष प्रबंध किया जाएं, ताकि पार्क की सुंदरता बढ़े।

कोट्स :

काफी समय से टाउन पार्क का बुरा है। अब तो यह पार्क कम सीवरेज टैंक ज्यादा बना हुआ है। लोग इस पार्क में घूमने भी नहीं आ पा रहे हैं। यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। – विष्णुदत्त, निवासी, भट्टू कलां।

पार्क लोगों के बैठने व सैर करने के लिए बनाया जाता है। मगर प्रशासन की लापरवाही के कारण पार्क का बुरा हाल हो चुका है। पार्क में जहां सुंदर-सुंदर फूल खिलने चाहिए, वहां बदबू फैली रहती है।

– देवीलाल साई, निवासी भट्टू कलां

तीन चार दिन पहले यहां लगे मल निकासी पंप की मोटर से कोई केबल चुराकर ले गया। इससे यहां सीवर लाइन ओवरफ्लो हो गई। अब इसे ठीक कर दिया है। फिर भी कोई समस्या है तो मौका देखकर उसका हल करवाएंगे।

– गुरुजीत सिंह, कनिष्ठ अभियंता, एचएसवीपी।

[ad_2]

Hisar News: 4 साल की उम्र में पिता की मौत के बाद मां ने बेटे को पढ़ाकर बनाया फ्लाइंग अफसर  Latest Haryana News

Hisar News: 4 साल की उम्र में पिता की मौत के बाद मां ने बेटे को पढ़ाकर बनाया फ्लाइंग अफसर Latest Haryana News

Jind News: टीबी के निदान पर हुआ मंथन  haryanacircle.com

Jind News: टीबी के निदान पर हुआ मंथन haryanacircle.com