in

Fatehabad News: ढाणियों में सप्लाई होने वाली टू फेज की बिजली सप्लाई में वोल्टेज कम होने से बढ़ी परेशानी Haryana Circle News

Fatehabad News: ढाणियों में सप्लाई होने वाली टू फेज की बिजली सप्लाई में वोल्टेज कम होने से बढ़ी परेशानी  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। प्रदेश सरकार हर घर में 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने का दावा कर रही है। मगर यह दावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बनी करीब तीन हजार से अधिक ढाणियों में सफल नहीं हो रहा है। ढाणियों में मात्र आठ घंटे ही थ्री फेज की बिजली सप्लाई मिल पा रही है क्योंकि इस दौरान ट्यूबवेल चलाए जाते हैं।

Trending Videos

मगर बाकी आठ घंटे में ढाणियों में टू फेज सप्लाई आती है। इस टू फेज सप्लाई में भी वोल्टेज कम होने के कारण पंखें-कूलर तक नहीं चल पाते हैं। इससे ढाणियों में रहने वाले लोगों को सुविधाओं के अभाव में जीना पड़ रहा है। ढाणियों में रहने वाले लोग बिजली सप्लाई के समय में वृद्धि करने की मांग कई वर्षों से कर रहे हैं। ढाणी वासियों का कहना है कि सरकार शहरों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई दे सकती है तो उन्हें क्यों नहीं दे सकती। बता दें कि जिले की ढाणियों की बिजली की सप्लाई का कनेक्शन ट्यूबवेल के साथ है। ट्यूबवेल की बिजली मात्र 8 घंटे तक मिलती है। इस समस्या के समाधान के लिए लोगों द्वारा स्थानीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन भेजे जा चुके हैं।

गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मगर नहीं जागा बिजली निगम

इस बार गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़े थे। मगर ढाणी के लोगों को मिल रही बिजली सुविधा में कोई सुधार नहीं हो पाया। ढाणीवासियों के अनुसार मजबूरन उन्हें ट्यूबवेल की बिजली सप्लाई से घर की सप्लाई जोड़नी पड़ती है। निगम से भी कनेक्शन लगाने के लिए आवेदन मांगते हैं तो उनका कहना होता है कि आप ढाणी बनाकर बैठे हो, इसलिए आपको कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। हमारी कुछ सीमाएं हैं, इसलिए ट्यूबवेल के कनेक्शन से ही बिजली की सप्लाई दी जाएगी।

:: सरकार के सामने हमने कई बार यह मांग रखी है कि ट्यूबवेल कनेक्शन को ज्यादा समय तक लाइट दी जाए। वहीं, ढाणियों को मिलने वाली लाइट में वोल्टेज कम होती है, जिसमें सुधार किया जाना चाहिए। ढाणी में रहने वाले भी इंसान ही हैं।

– मनदीप नथवान, किसान नेता

कागजों के हिसाब से 16 घंटे लाइट दी जाती है। मगर हमारे घरों में सिर्फ 12 घंटे ही लाइट पहुंचती है। कई बार वोल्टेज कम होने के कारण उपकरण भी नहीं चल पाते हैं। प्रदेश सरकार को ढाणियों में 24 घंटे बिजली देनी चाहिए ताकि हम भी सुकून से जी सकें।

– सज्जन कुमार, निवासी, ढाणी मेहूवाला

ट्यूबवेल कनेक्शन में मिलने वाली लाइट को बढ़ाया जाना चाहिए ताकि खेतों में पानी की कमी को पूरा किया जा सके। आठ घंटे लाइट आने से खेती में दिक्कत होती है। फसल को पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाता है। ढाणियों की बिजली सप्लाई भी 24 घंटे होनी चाहिए।

– गुरप्रीत, निवासी, ढाणी टाहली वाली

ट्यूबवेल कनेक्शन से मिलने वाली बिजली सप्लाई में काफी बार दिक्कत आती है। अगर लाइन में कोई दिक्कत आ जाए तो ठीक करने में भी बिजली निगम लेटलतीफी करता है। वहीं, ढाणियों में होने वाली बिजली सप्लाई को सही समय पर चलाया जाना चाहिए।

– फूल सिंह, निवासी, ढाणी ढिंगसरा रोड

[ad_2]

Fatehabad News: नशे की गोलियों सहित पकड़े गए दो युवकों को 10-10 साल की कैद  Haryana Circle News

Fatehabad News: नशे की गोलियों सहित पकड़े गए दो युवकों को 10-10 साल की कैद Haryana Circle News

Fatehabad News: इफको केंद्र पर खाद के साथ दे रहे थे अन्य पेस्टीसाइड, संगठन ने जताया रोष  Haryana Circle News

Fatehabad News: इफको केंद्र पर खाद के साथ दे रहे थे अन्य पेस्टीसाइड, संगठन ने जताया रोष Haryana Circle News