{“_id”:”67a25afd7f4e109f320a1464″,”slug”:”notice-issued-to-door-to-door-garbage-collection-agency-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128874-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: डोर-टू-डोर कचरा उठान एजेंसी को नोटिस जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता को लेकर शपथ लेती हुई छात्राएं
फतेहाबाद। नगर परिषद प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर सक्रिय हो गया है। डोर टू डोर कचरा उठान एजेंसी की ओर सेे गीला व सूखा अलग-अलग कचरा न लेने पर नगर परिषद प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के जरिये स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं अगर एजेंसी की दोबारा लापरवाही मिलती है तो 50 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।
Trending Videos
शहर के 27 वार्डों में एजेंसी की ओर से डोर टू डोर कचरे का उठान किया जा रहा है। नगर परिषद ने एजेंसी को 1860 रुपये प्रति टन के हिसाब से ठेका दे रखा है। इन वार्डों में निरीक्षण के लिए अधिकारी फील्ड में उतारे गए थे। ये अधिकारी लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग करने के लिए जागरूक करेंगे। इसके तहत शहर को सात जोन में बांटा गया है।
स्कूल में किया गया जागरूक :
नगर परिषद प्रशासन ने सफाई व्यवस्था को लेकर स्कूलों में जागरूकता अभियान शुरू किए है। मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा उन्हें बताया गया कि वह अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के सिटी इंचार्ज कुमार सौरभ, रोहताश कुमार व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।