{“_id”:”6781ff583f9b79bc2b094bc4″,”slug”:”theft-was-going-on-in-the-camp-for-three-years-the-thief-was-caught-when-cameras-were-installed-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-127624-2025-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: डेरे में 3 साल से हो रही थी चोरी, कैमरे लगे तो पकड़ में आया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद में डेरे में चोरी करता हुआ युवक सीसीटीवी फुटेज में नजर आता हुआस्त्रोत सेवादार
फतेहाबाद। गांव अलीपुर बरोटा स्थित डेरा बाबा आशानाथ में छह जनवरी को चोरी हो गई। चोर डेरे के दानपात्र को तोड़कर नकदी चुराकर ले गया। चोरी की यह वारदात कैमरे में कैद हो गई।
Trending Videos
डेरे के सेवादार सुनील ने सदर पुलिस को दी शिकायत में गांव अहरवां के ढाणी रूड़ीवाली निवासी बंसा पर चोरी का आरोप लगाया है। आरोप है कि डेरे में तीन साल में 4 बार चोरी हो चुकी है और करीब डेढ़ लाख रुपये चुराए जा चुके हैं। शिकायत में सुनील ने बताया कि 6 जनवरी 2025 को डेरा बाबा आशानाथ में चोरी हो गई। डेरे में कई बार चोरी होने के बाद कैमरे लगवाए गए। अबकी बार चोरी की यह वारदात कैमरे में कैद हो गई।
तीन साल से प्रसाद लेकर आ रहा था आरोपी
सेवादार सुनील ने बताया कि डेरे में चार बार पहले भी चोरी हो चुकी है। इसके चलते कैमरे लगवाए गए। आरोपी पिछले तीन साल से डेरे में प्रसाद लेकर आता था। ऐसे में किसी को उस पर शक नहीं हुआ, लेकिन जब फुटेज देखी तो आरोपी उसमें चोरी करते हुए नजर आया।
10जेएनडी29: चुनाव जीतने के बाद प्रधान समेत अन्य पदाधिकारी खुशी मनाते हुए। अधिवक्ता– फोटो : रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री।