{“_id”:”67630d85e40d6bb1dd0d5eac”,”slug”:”dtp-demolished-the-illegal-construction-going-on-in-kharakhedi-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-126622-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: डीटीपी ने खाराखेड़ी में चल रहे अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव खाराखेड़ी में बने अवैध कमरे को जेसीबी के जरिए गिरवाते हुए डीटीपी विभाग के अधिकारी।
फतेहाबाद। जिला नगर योजनाकार विभाग ने एक शिकायत के आधार पर गांव खाराखेड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ किए जा रहे निर्माण कार्य को तोड़ दिया। अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य अवैध है, इसलिए निर्माण किए गए कमरों को तोड़ा गया है।
Trending Videos
नगर योजनाकार विभाग की डीटीपी गुंजन वर्मा की देखरेख में चलाए गए अभियान के दौरान भूना के नरेंद्र पंवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया। इसके दौरान पुलिस विभाग से एसआई नरेश कुमार व योजनाकार विभाग की एफआई पुष्पा, सुरेश कुमार व रामकिशन पटवारी मौजूद रहे। डीटीपी गुंजन कुमार ने बताया कि गांव खारा खेड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ सज्जन कुमार निवासी अग्रसेन काॅलोनी हिसार व राजेंद्र सुथार निवासी गांव गंगवा जिला हिसार जमीन लेकर निर्माण कार्य कर रहे थे। निर्माण कार्य के लिए पहले विभागीय मंजूरी नहीं ली गई। इसकी सूचना विभाग को मिली। इसकी जांच करते हुए पाया कि निर्माण कार्य अवैध रूप से किया गया है। इसके बाद बुधवार को पूरी टीम के साथ निर्माण कार्य को तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। इसके लिए पहले से नियम बने हुए हैं।