{“_id”:”678556b4f807011aee089b71″,”slug”:”dmc-found-medical-waste-lying-in-the-open-in-the-sector-notice-issued-to-the-hospital-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-127766-2025-01-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: डीएमसी को सेक्टर में खुले में मिला मेडिकल वेस्ट, अस्पताल को नोटिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के हुडा सेक्टर के कर्मिशियल क्षेत्र में बायोमेडिकल वेस्ट को लेकर जांच करते हुए अधिका – फोटो : सलावत खां में नाला किया गया टैप।
फतेहाबाद। एचएसवीपी सेक्टर 3 के कॉमर्शियल क्षेत्र में खुले में बायो मेडिकल वेस्ट और खाली प्लॉट में कचरा मिलने पर जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई ने नगर परिषद कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई। डीएमसी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को भी मौके पर बुलवाया।
Trending Videos
इसके बाद प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एसडीएओ रमित शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की तो अस्पताल के पास खाली जगह पर मेडिकल वेस्ट मिला। इसके चलते एक निजी अस्पताल को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा। हालांकि जांच के दौरान अस्पताल के पास बायोमेडिकल वेस्ट उठान करने वाली एजेंसी के साथ अनुबंध मिला है। जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई सोमवार सुबह वाहनों की होने वाली पासिंग को लेकर आए हुए थे। इस दौरान खाली जगह पर मेडिकल वेस्ट मिला और कई जगह पर आग लगा रखी थी। इसके चलते डीएमसी ने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को मौके पर तलब किया।
–
#
फास्टफूड दुकानदार डस्टबिन की जगह खुले में फेंकते मिले कचरा
स्वच्छ भारत मिशन के सिटी टीम इंचार्ज कुमार सौरभ ने निरीक्षण किया तो फास्टफूड की दुकानों के आसपास काफी गंदगी मिली। खाली प्लॉट में कचरा फेंका हुआ था। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से जवाब मांगा तो वे कुछ नहीं बोल पाए। अधिकारियों ने दुकानदारों को कचरे के निस्तारण के लिए डस्टबिन का प्रयोग करने के निर्देश दिए।
-खुले में कचरा फेंका तो लगाएंगे जुर्माना
एचएसवीपी सेक्टर 3 में डोर टू डोर कचरा उठान गाड़ी जा रही है। दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए है कि गाड़ी में ही कचरा डाले। अगर कोई बाहर फेंकता हुआ मिला तो कार्रवाई की जाएगी।