{“_id”:”678d429d5686a2a66903fa96″,”slug”:”deo-inspected-jakhandadi-school-with-his-team-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-128057-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: डीईओ ने टीम के साथ जाखनदादी स्कूल का किया निरीक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रतिया गांव जाखनदादी के स्कूल में पौधारोपण करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी । स्रोत : स्वयं
रतिया। जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने अपनी टीम के साथ राजकीय माध्यमिक स्कूल जाखनदादी में मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण योजना के तहत निरीक्षण किया। स्कूल मुखिया संदीप कुमार संधा ने टीम का स्वागत किया।
Trending Videos
#
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में पढ़ रहे 550 बच्चों के बारे में बातचीत की। इसके पश्चात टीम ने मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार विद्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था, लड़कों व लड़कियों के शौचालय की साफ सफाई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पुस्तकालय, विज्ञान कक्षा कक्ष, लाइब्रेरी कॉर्नर, खेल का मैदान, कचरा प्रबंधन व्यवस्था, रसोईघर की व्यवस्था का जायजा लिया।
इसके अलावा टीम ने किचन गार्डन, फूलों की नर्सरी, स्कूल प्रांगण, स्मार्ट कक्षा कक्ष, फर्नीचर, विद्यालय की मुख्य द्वार, दीवारों की पेंटिंग आदि का निरीक्षण किया। विद्यालय के देवीलाल पीटीआई व हरजिंदर कंबोज ने टीम को वर्ष 2024-25 में विद्यालय में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्यालय में दो शेड एक ब्लॉक समिति अध्यक्ष व एक शेड जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा विद्यालय में बनवाए गए हैं। निरीक्षण के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ स्कूल में दो पौधे भी लगाए।