in

Fatehabad News: डबवाली रोड पर बने डिवाइडर से उखाड़े 100 से ज्यादा पौधे Haryana Circle News

Fatehabad News: डबवाली रोड पर बने डिवाइडर से उखाड़े 100 से ज्यादा पौधे  Haryana Circle News

[ad_1]


सिरसा। डिवाइडर से निजी एजेंसी द्वारा  उखाड़े गए कनेर के पौधें।

सिरसा। डबवाली रोड पर सिटी सेंटर के कर्मचारियों की ओर से मुख्य डिवाइडर से कनेर के पौधे उखाड़े गए। इस दौरान समाजसेवी संस्था के सदस्य मौके पर पहुंच गए। इस पर कर्मचारियों व संस्था के सदस्यों में पौधे उखाड़ने को लेकर बहस हो गई। बहस के बाद बीएंडआर के जेई अनिल कुमार को सूचित किया गया।

Trending Videos

उन्होंने अपने कर्मचारी को भेजकर मौके पर काम रूकवाया और संस्था ने दोबारा से कनेर के पौधे रातोंरात लगा दिए। हालांकि, सिटी सेंटर के डायरेक्टर माधव जैन ने बताया कि कनेर के पौधों की जगह पर डिवाइडर पर दूसरे पौधे लगाए जाएंगे। इसको लेकर उन्होंने प्रशासन व बीएंडआर विभाग से अनुमति ली हुई है। सिटी सेंटर के मुख्य गेट के सामने के इस हिस्से को सुंदर बनाया जाएगा, जिससे वह आकर्षण का केंद्र बने।

पूनिता हयूमन राइट एसोसिएशन के बलदेव राज ने बताया कि डिवाइडर से कनेर के पौधे शाम के समय उखाड़े जा रहे थे। जब उखाड़ने वाले लोगों से पूछा गया कि आप क्यों उखाड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हमारे पास अनुमति है। इस पर बीएंडआर के जेई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई अनुमति विभाग ने नहीं दी है। इसके बाद कर्मचारियों को उखाड़ने से रोक दिया गया और दोबारा से संस्था ने 100 से ज्यादा पौधे लगाए हैं।

मैंने उच्चाधिकारियों से बात की है। अभी तक कोई अनुमति हमारे विभाग की ओर से नहीं दी गई है। इस मामले में उपायुक्त कार्यालय से कोई पत्र जारी हुआ है तो शुक्रवार को उसकी जानकारी हासिल करेंगे। यदि अनुमति नहीं है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

– अनिल कुमार, जेई, बीएंडआर विभाग

[ad_2]

Jind News: ययाति सूर्य तीर्थ कुंड पर 26 तक होगा सूर्य नमस्कार  haryanacircle.com

Jind News: ययाति सूर्य तीर्थ कुंड पर 26 तक होगा सूर्य नमस्कार haryanacircle.com

Federal judge temporarily blocks Trump’s executive order ending birthright citizenship Today World News

Federal judge temporarily blocks Trump’s executive order ending birthright citizenship Today World News