[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 16 Aug 2024 11:33 PM IST
रतिया पुलिस की गिरफ्त में डकैती की योजना बनाने की आरोपी
रतिया। शहर पुलिस ने रतिया क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते पांच युवकों को हथियारों सहित पकड़ा है। दो युवक मौके से फरार हो गए। सभी सातों आरोपियों के खिलाफ शहर पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के साथ केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया।
इनमें से चार युवकों को न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया है जबकि एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा है। शहर पुलिस ने फरार दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी। शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम एएसआई भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में रतिया बस अड्डे के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग बोलेरो गाड़ी में बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस जब ढाणी जाखन दादी में राजकीय मिडिल स्कूल के पास पहुंची तो देखा कि बोलेरो गाड़ी के पास सात युवक खड़े थे। टीम को देखकर सभी भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस कर्मचारियों ने पांच युवकों को पकड़ लिया जबकि दो युवक भाग गए। पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो उसमें से गंडासे, तलवार व चाकू सहित अन्य हथियार बरामद हुए। पकड़े गए युवकों की पहचान संजीव सिंह उर्फ गारू निवासी जाखन दादी, रणदीप सिंह उर्फ कर्ण निवासी अहरवांं हाल टिब्बा काॅलोनी रतिया, हर्षदीप सिंह उर्फ हर्ष व सुरेंद्र सिंह उर्फ बृजलाल निवासी बलियाला के रूप में हुई। एक नाबालिग है। फरार हुए युवकों की पहचान कृष्ण उर्फ गजनी निवासी मुसाखेड़ा व लखविंदर सिंह उर्फ लोटा निवासी महमड़ा के रूप में हुई है।
[ad_2]
Fatehabad News: डकैती की योजना बनाते हथियारों सहित पांच युवक गिरफ्तार, दो फरार