{“_id”:”67b4cbf9399df212bf04fa1b”,”slug”:”traffic-police-issued-challans-to-37-vehicles-seized-two-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-129571-2025-02-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: ट्रैफिक पुलिस ने 37 वाहनों के काटे चालान, दो किए जब्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के थाना रोड पर यातायात नियमों की अवेहलना को लेकर चालान करते हुए पुलिस अधिकारी
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
फतेहाबाद। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार दोपहर को थाना रोड, लालबत्ती चौक व शहर के मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 37 वाहनों के चालान काटे गए और एक बुलेट व एक गाड़ी को जब्त किया गया है।
ट्रैफिक थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर धर्मचंद ने बताया कि रूटीन चेकिंग अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों की जांच की। इसी के तहत कुल 37 वाहनों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि थाना रोड पर एक कार में पीछे की ओर नंबर प्लेट नहीं थी और ब्लैक फिल्म चढ़ी थी।
नियमों के उल्लंघन पर इस गाड़ी का 28 हजार का चालान किया गया है। वहीं एक बुलेट चालक को बिना किसी जरूरी कागजात में ड्राइविंग करने पर बुलेट को जब्त कर लिया गया है।