[ad_1]
फतेहाबाद। शहर से तीन किलोमीटर दूर गांव भोडियाखेड़ा स्थित जिलास्तरीय खेल स्टेडियम अव्यवस्था का शिकार है। खेल विभाग की अनदेखी के चलते स्टेडियम घास और झाड़ियों से भरा हुआ है। ट्रैक पर गड्ढे हो चुके हैं। इन गड्ढ़ों की वजह से कई खिलाड़ी गिरकर चोटिल हो चुके हैं। जरूरी संसाधनों का भी घोर अभाव है। रोशनी के अभाव में रात में अंधेरा पसर जाता है। स्टेडियम में न पेयजल की व्यवस्था है, न शौचालय की। इससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, गांव भोडियाखेड़ा में जिलास्तरीय खेल स्टेडियम 15 साल पहले बनाया गया था। यहां रोजाना 300 से ज्यादा युवा खेलने के लिए आते हैं। स्टेडियम के नाम पर खाली मैदान के अलावा कुछ भी नहीं हैं। कहीं झाड़ियां उगी हुई हैं तो कहीं पर खरपतवार। खेल स्टेडियम में सफाई तभी करवाई जाती है, तब यहां कोई खेल प्रतियोगिता हो। बाकी दिनों में युवा खिलाड़ी खुद के स्तर पर ही अपनी जरूरतों के हिसाब से सफाई करते हैं ताकि उन्हें अभ्यास करने में दिक्कत ना हो।
जर्जर हो चुके खेल स्टेडियम के शौचालय
भोडियाखेड़ा खेल स्टेडियम में बने शौचालय सफाई न होने से गंदगी से अटे पड़े हैं। देखभाल नहीं होने के चलते शौचालय के गेट और वॉशबेसिन टूट चुके हैं। इस कारण खिलाड़ियों को लघु शंका व शौच के लिए मुश्किलें होती हैं। स्टेडियम में पीने के पानी के लिए मात्र एक ही वाटर कूलर लगा हुआ है, जिसमें से ठंडा पानी नहीं आता है।
भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों की काफी समय से सिंथेटिक ट्रैक बनवाने की मांग है। बीते दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिंथेटिक ट्रैक बनाने की बात कही थी। पता नहीं कब तक यह ट्रैक बनकर तैयार होगा। – समीर, एथलेटिक्स खिलाड़ी
खेल स्टेडियम तक जाने के लिए रास्ते में लाइट का प्रबंध नहीं है। सुबह व रात के समय अंधेरा होने के कारण काफी दिक्कत होती है। रोड से खेल स्टेडियम तक लाइटों का प्रबंध होना चाहिए।
– मीनू, कुश्ती खिलाड़ी
स्टेडियम में दौड़ नहीं लगा सकते हैं। दौड़ लगाने वाले स्थान पर मानसून के सीजन के चलते काफी दिनों से घास उग आई है। जिस कारण काफी दिनों से खिलाड़ी इनडोर स्टेडियम में दौड़ लगाते हैं। घास को समय-समय पर काटना चाहिए। – दक्ष, जूडो खिलाड़ी
खेल स्टेडियम में बने शौचालयों का बुरा हाल है। काफी गंदगी रहती है। जिस कारण महिला खिलाड़ियों को काफी दिक्कत होती है। शौचालयों में नियमित रूप से सफाई करवानी चाहिए।
राधिका, बॉक्सिंग खिलाड़ी।
:: खेल स्टेडियम की सफाई करवाने व घास कटवाने के लिए गांव भोडियाखेड़ा की सरपंच को लिखित में दिया हुआ है। इसी सप्ताह खेल स्टेडियम की सफाई मनरेगा मजदूरों द्वारा करवाई जाएगी। खेल स्टेडियम में शौचालय के मरम्मत कार्य के लिए भी बीडीपीओ को बोला है। बहुत जल्द खेल स्टेडियम की दशा सुधरेगी। विष्णु दास, जिला खेल अधिकारी, फतेहाबाद।
[ad_2]
Fatehabad News: ट्रैक पर अव्यवस्था के गड्ढे…चोटिल हो रहे खिलाड़ी