in

Fatehabad News: टोहाना और जाखल में जमकर हुई बारिश, तापमान में आई 4 डिग्री सेल्सियस की कमी Haryana Circle News

Fatehabad News: टोहाना और जाखल में जमकर हुई बारिश, तापमान में आई 4 डिग्री सेल्सियस की कमी  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद शहर में छाए बादल।

फतेहाबाद। मौसम के परिवर्तनशील के चलते जिले के कई क्षेत्रों में वीरवार सुबह जमकर बारिश हुई। टोहाना और जाखल व भूना में बारिश से जलभराव हो गया। फतेहाबाद में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

Trending Videos

बूंदाबांदी के बाद जिले के अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट और न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे वीरवार को जिले का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जिले में औसतन बारिश 25 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

वहीं तापमान में गिरावट होने के कारण और मौसम सुहावना हो गया। लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की है। मौसम सुहावना होने से बाजारों और पार्कों में काफी चहल-पहल रही। वहीं जिले के भट्टूकलां कस्बे में बारिश नहीं हुई है।

जिले में वीरवार को हुई बारिश के आंकड़े,

फतेहाबाद-3 एमएम

रतिया-9 एमएम

भूना-30 एमएम

कूलां-32 एमएम

टोहाना-69 एमएम

जाखल-32एमएम

भट्टू कलां-0 एमएम

जिले में पिछले कई दिनों से अलग-अलग स्थानाें पर हुई बारिश से फसलों को काफी फायदा पहुंचा है। इससे नरमे और ग्वार की फसलों में सफेद मक्खी जैसे रोगों का प्रकोप नहीं होगा। हल्की बारिश फसलों में यूरिया की कमी की पूर्ति को पूरा करती है। वहीं धान की फसल के लिए यह बारिश फायदेमंद है। बारिश होने के बाद धान की फसल में वृद्धि होगी। इसके अलावा खरीफ की सभी प्रकार की फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

-डॉ. राजेश सिहाग, कृषि उपनिदेशक फतेहाबाद।

राज्य में मौसम आमतौर पर 31 अगस्त तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। जिससे मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति पर उत्तर की ओर आने की संभावना है। वहीं 30 अगस्त के दौरान बीच-बीच में हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। इससे जिले के दिन के तापमान में हल्की गिरावट होने तथा वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है।

डॉ. मदनलाल खिचड़, विभागाध्यक्ष हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार

[ad_2]

Fatehabad News: साइबर ठगी मामले में पुलिस ने आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार  Haryana Circle News

Fatehabad News: साइबर ठगी मामले में पुलिस ने आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार Haryana Circle News

रोहतक में कार पलटने से हादसा: टोहाना राइस मिल मालिक के बेटे की मौत, ड्राइवर की रीढ़ की हड्डी टूटी  Latest Haryana News

रोहतक में कार पलटने से हादसा: टोहाना राइस मिल मालिक के बेटे की मौत, ड्राइवर की रीढ़ की हड्डी टूटी Latest Haryana News