in

Fatehabad News: टीबी रोग विशेषज्ञ छुट्टी पर, हेपेटाइटिस मरीजों का उपचार भी रुका, सैंपलिंग भी बंद Haryana Circle News

Fatehabad News: टीबी रोग विशेषज्ञ छुट्टी पर, हेपेटाइटिस मरीजों का उपचार भी रुका, सैंपलिंग भी बंद  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में बंद पड़ी टीबी रोग विशेषज्ञ की ओपीडीसंवाद

फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल के टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष टुटेजा 26 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे। इसके चलते टीबी मरीजों के अलावा हेपेटाइटिस मरीजों का उपचार भी प्रभावित हो गया है।

Trending Videos

हेपेटाइटिस सी और बी के नए मरीजों का उपचार रोक दिया गया है। इसके अलावा सैंपलिंग भी बंद हो गई है। हालांकि पहले से रजिस्टर्ड मरीजों का उपचार जारी है। नागरिक अस्पताल में रोजाना टीबी रोग के उपचार के लिए 70 से 80 मरीज आते हैं। इसके अलावा 50 से 60 मरीज हेपेटाइटिस के उपचार को लेकर आ रहे हैं।

अस्पताल में फिजिशियन न होने के चलते फिलहाल डॉ. टुटेजा ही उपचार व्यवस्था संभाल रहे हैं, लेकिन अब उनके छुट्टी पर जाने से दोनों तरह के मरीजों का उपचार प्रभावित हो गया है।

– 450 मरीजों की सैंपलिंग भी रुकी

नागरिक अस्पताल में रजिस्टर्ड 450 मरीजों की हेपेटाइटिस सी को लेकर सैंपलिंग भी रुक गई है। जिले में सैंपल जांच की सुविधा न होने के कारण अग्रोहा मेडिकल में सैंपल भेजे जाते हैं। अधिकारियों की माने तो हर सप्ताह 20 सैंपल हेपेटाइटिस सी के भेजे जाते हैं। लेकिन अग्रोहा में सैंपल जांच किट में दिक्कत के कारण अब वे भी बंद कर दिए है। दूसरी वजह ये भी है कि अब विशेषज्ञ छुट्टी पर है।

– फिजिशियन का दो साल खाली है पद

नागरिक अस्पताल में फिजिशियन का पद करीब दो साल से खाली है। इसके चलते गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल जाना पड़ रहा है। यहां तक दिव्यांगों के मेडिकल को लेकर भी हिसार के विशेषज्ञों की ड्यूटी यहां पर लगाई जा रही है।

टीबी रोग विशेषज्ञ फिलहाल छुट्टी पर है। जिन मरीजों का पहले से उपचार चल रहा है उन्हें दवा दी जा रही है। इसके अलावा हेपेटाइटिस मरीजों के नए मरीजों का टेस्ट के बाद ही उपचार शुरू हो पाएगा।

– डॉ. बुधराम, एसएमओ, नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद।

[ad_2]

Bhiwani News: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने की तिरुपति जाने वाली ट्रेन में डिब्बों में बढ़ोतरी Latest Haryana News

Bhiwani News: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने की तिरुपति जाने वाली ट्रेन में डिब्बों में बढ़ोतरी Latest Haryana News

U.K. leader Starmer signs ‘100-year partnership’ agreement with Ukraine during trip to Kyiv Today World News

U.K. leader Starmer signs ‘100-year partnership’ agreement with Ukraine during trip to Kyiv Today World News