in

Fatehabad News: टीजीटी की ज्वाइनिंग को लेकर लगी भीड़, पांच कमेटियों ने जांचे दस्तावेज Latest Haryana News

Fatehabad News: टीजीटी की ज्वाइनिंग को लेकर लगी भीड़, पांच कमेटियों ने जांचे दस्तावेज  Latest Haryana News

[ad_1]


फतेहाबाद के डीईईओ कार्यालय में दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे नवनियुक्त टीजीटी

फतेहाबाद। स्कूलों में ज्वाइनिंग को लेकर बुधवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नवचयनित अलग-अलग विषयों के टीजीटी के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। सत्यापन प्रक्रिया को लेकर डीईईओ कार्यालय में टीजीटी की भीड़ रही। सत्यापन के लिए पांच कमेटियों का गठन किया गया। कमेटी के सामने नवनियुक्त टीजीटी पेश हुए और दस्तावेजों का सत्यापन करवाया।

Trending Videos

जिले को टीजीटी अंग्रेजी, विज्ञान, पंजाबी, संस्कृत, फाइन आर्ट और फिजिकल एजुकेशन के 214 शिक्षक मिले हैं। शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अधिकारियों की माने तो शुक्रवार से स्कूलों में टीजीटी को कार्यभार संभालना होगा। इन्हें विभाग की तरफ से ही स्कूल अलॉट किए गए है। इनका फायदा सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को होगा।

ये अलॉट हुए है जिले को नवचयनित शिक्षक

विषय शिक्षक मिले

अंग्रेजी 58

विज्ञान 79

पंजाबी 20

संस्कृत 25

फिजिकल एजुकेशन 31

फाइन आर्ट 1

दो कार्यालयों में हुआ दस्तावेज सत्यापन

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से अलग-अलग टीजीटी की ज्वाइनिंग को लेकर पांच कमेटियों का गठन किया। इसमें प्राचार्य, मुख्याध्यापक, पीजीटी शामिल रहे। प्रत्येक कमेटी में तीन-तीन सदस्य शामिल किए गए हैं। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जगह कम होने होने के कारण जिला परियोजना संयोजक कार्यालय में कमेटी ने दस्तावेज जांचे।

फर्श पर बैठ पूरे किए दस्तावेज

एचएसएससी की तरफ से पिछले सप्ताह ही अलग-अलग विषयों का टीजीटी का परिणाम जारी किया था। नवचयनित शिक्षक मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने में जुटे रहे। इसके साथ ही चयनित को शिक्षा विभाग ने स्कूल अलॉट कर दिए और डीईईओ को ज्वाइनिंग करवाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत बुधवार को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की गई। दस्तावेजों की फाइल पूरी करने में शिक्षकों के पसीने छूटे। कार्यालय में फर्श पर बैठकर नवचयनित दस्तावेज पूरे करते नजर आए।

दस्तावेज सत्यापन को लेकर पांच कमेटियों का गठन किया गया है। नवचयनित टीजीटी ने अपने दस्तावेजों की जांच करवाई है। अब ये शिक्षक स्कूलों में कार्यभार संभालेंगे।

– वेद सिंह दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी

[ad_2]
Fatehabad News: टीजीटी की ज्वाइनिंग को लेकर लगी भीड़, पांच कमेटियों ने जांचे दस्तावेज

Fatehabad News: भाई की कलाई न रहे सूनी इसलिए छुट्टी वाले दिन भी काम करेंगे कर्मचारी  Latest Haryana News

Fatehabad News: भाई की कलाई न रहे सूनी इसलिए छुट्टी वाले दिन भी काम करेंगे कर्मचारी Latest Haryana News

विराट कोहली के हमशक्ल ने लूटी महफिल, रेस्तरां में आते ही हर कोई रह गया हक्का-बक्का Today Sports News

विराट कोहली के हमशक्ल ने लूटी महफिल, रेस्तरां में आते ही हर कोई रह गया हक्का-बक्का Today Sports News