[ad_1]
फतेहाबाद। प्रदेश की सरकार बनाने के लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान से पहले मोक पोल होगा। शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। जिले के 7,18,349 मतदाता 40 उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में बंद कर देंगे।
8 अक्तूबर को ईवीएम खुलने के साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। मतदान के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर रवाना की गई। 708 बूथों पर 3430 पोलिंग ऑफिसर सहित 60 सेक्टर ऑफिसर, 72 माइक्रो ऑब्जर्वर प्रक्रिया पूरी करवाएंगे। दिव्यांगों व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर मिलेगी। मदद के लिए रेडक्रॉस के स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे।
शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल भोडियाखेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में हुई। यहां से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। वहीं, टोहाना के लघु सचिवालय और रतिया के सामुदायिक केंद्र में चुनाव सामग्री वितरित की गई। मतदान समाप्ति के बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम व चुनाव सामग्री भोडियाखेड़ा के ही राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा करवाई जाएंगी।
अर्धसैनिकों बल की 8 कंपनियों सहित 2,200 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने के लिए 2,200 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। पांच डीएसपी, 17 इंस्पेक्टर, 120 सब इंस्पेक्टर व एएसआई, 170 हवलदार, 1000 सिपाही व 823 होमगार्ड आदि शामिल हैं। इसके अलावा आठ अर्धसैनिक बल की कंपनी बुलाई गई है। हर कंपनी में 90 जवान हैं। जो सुरक्षा में तैनात रहेंगे। 27 पेट्रोलिंग पार्टी, 10 स्टैटिक्स सर्विस टीम (एसएसटी) व 24 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तैनात की गई है।
मतदाता सूची में नाम होना जरूरी, 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी दिखा सकेंगे
मतदान करने के लिए मतदाता सूची में मतदाता का नाम होना जरूरी है। मतदाता अपने पोलिंग बूथ व मतदाता सूची में नाम चुनाव आयोग की वेबसाइट, वोटर हेल्पलाइन एप या फिर 1950 नंबर पर फोन करके भी जान सकते हैं। मतदाता सूची में नाम होने के बाद अगर मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है तो भी 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। इन 12 दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल हैं।
जिले के 56 गांवों में हैं 171 संवेदनशील बूथ
तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 56 गांवों की 72 लोकेशन पर 171 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। टोहाना विधानसभा क्षेत्र के 23 गांवों के 30 स्थानों पर 64 जबकि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के 16 गांवों के 23 स्थानों पर 65 संवेदनशील बूथ हैं। रतिया विधानसभा क्षेत्र के 17 गांवों के 19 स्थानों पर 42 संवेदनशील बूथ हैं। इन बूथों पर प्रशासन द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
चुनावी प्रक्रिया में समस्या आने पर दें कंट्रोल रूम में तुरंत सूचना
विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी प्रकार की समस्या होती है तो उसकी सूचना देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या आने पर लघु सचिवालय स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के दूरभाष नंबर 01667-230146 तथा कम्यूनिकेशन सेल के दूरभाष नंबर 01667-224465 व 230722 पर सूचना दे सकते हैं।
जिले में आयु वर्ग के अनुसार मतदाता :
18 से 19 उम्र के मतदाता – 21,585
20 से 29 उम्र के मतदाता – 1,61,502
30 से 39 उम्र के मतदाता – 1,65,124
40 से 49 उम्र के मतदाता – 1,33,935
50 से 59 उम्र के मतदाता – 1,15,166
60 से 69 उम्र के मतदाता – 73,052
70 से 79 उम्र के मतदाता – 33,684
85 से ऊपर के मतदाता – 14,301
सीट – प्रत्याशियों की संख्या
फतेहाबाद – 18
टोहाना – 12
रतिया – 10
जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं। प्रशासन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मतदान करके मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करें।
– मनदीप कौर, जिला निर्वाचन अधिकारी, फतेहाबाद।
[ad_2]