[ad_1]
फतेहाबाद। जिले में बुधवार से शुरू होने वाली स्कूली खेल प्रतियोगिता को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मंगलवार को बैठक हुई। जन्म प्रमाणपत्र में गड़बड़ी करके खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वालों पर नजर रहेगी।
पिछले साल स्कूली खेल प्रतियोगिता में आयु प्रमाणपत्र में गड़बड़ी उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने नियमों में बदलाव किया है। बुधवार 23 जुलाई से 6 अगस्त होने वाली खंडस्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं आयु की गड़बड़ी रोकने के लिए विभाग की ओर से हिदायत जारी करते हुए कहा है कि प्रत्येक बच्चे की उम्र जांचने के बाद ही वह प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।
हर बच्चे की आयु जांच के लिए डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र से मिलान करने के बाद स्कूल के रिकाॅर्ड में भी जांच होगी। अगर फिर भी किसी खिलाड़ी की आयु में गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई करते हुए उसे व उसकी टीम को तीन साल के लिए बाहर कर दिया जाएगा।
11 अगस्त से जिलास्तरीय होगी प्रतियोगिता
शिक्षा विभाग ने 2025-26 की अंडर-14, 17 व 19 बालक-बालिकाओं की वार्षिक खेल कैलेंडर जारी किया है। ब्लॉकस्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 23 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त तक चलेंगी, जबकि जिलास्तरीय मुकाबले 11 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।
खंड स्तरीय प्रतियोगिता का ये रहेगा शेड्यूल
23 जुलाई को जूडो, शूटिंग, ताइक्वांडो, कराटे, वेट लिफ्टिंग, टेनिस, स्केटिंग, फेंसिंग और जिम्नास्टिक प्रतियोगिता
24 जुलाई को साॅफ्टबाॅल, बेसबाॅल, नेटबाल, योगा, आर्चरी, टेबल टेनिस, साइक्लिंग और हाॅकी प्रतियोगिता
2 अगस्त को बैडमिंटन, बास्केटबाॅल, चेस, स्विमिंग और फुटबाल प्रतियोगिता
4 अगस्त को बाॅक्सिंग, हैंडबॉल, वालीबाॅल, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट और कुश्ती (बालकों) प्रतियोगिता
5 अगस्त को सभी खेलों के लड़कियों के मुकाबले होंगे।
6 अगस्त : एथलेटिक्स के मुकाबले होंगे
जिलास्तरीय खेल कार्यक्रम
11-12 अगस्त : वेट लिफ्टिंग, टेनिस, जिम्नास्टिक, फेंसिंग, साइक्लिंग, जूडो, ताइक्वांडो, कराटे और बाक्सिंग प्रतियोगिता
13 अगस्त : स्विमिंग, बैडमिंटन, चेस, बास्केटबाल और योग के मुकाबले होंगे।
14 अगस्त : बेसबाल और साॅफ्टबाल की प्रतियोगिता होगी।
16-17 अगस्त : आर्चरी, शूटिंग, टेबल टेनिस और स्केटिंग का आयोजन होगा।
19 अगस्त : खो-खो, कबड्डी और कुश्ती के मुकाबले होंगे।
20 अगस्त : फुटबाल और वाॅलीबाल के मैच होंगे।
21-22 अगस्त : क्रिकेट, नेटबाल और हैंडबाल खेल होंगे।
22-23 अगस्त : एथलेटिक्स और 29 अगस्त को हाॅकी के मुकाबले होंगे।
हर स्कूल से दो टीमें जरूरी
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सभी राजकीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने अधीनस्थ विद्यालयों की खेल प्रभारी टीमों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करें और समय पर टीमें भेजें। यदि किसी विद्यालय की टीमें भाग नहीं लेती हैं तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य, पीटीआई, डीपीई या पीजीटी पर होगी। हर स्कूल को दो टीमें भेजना जरूरी है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो कार्रवाई होगी।
स्कूली खेल प्रतियोगिताएं खंड स्तर पर बुधवार से शुरू हो रही है। गड़बड़ी को रोकने को लेकर इस बार नियमों में काफी बदलाव किए गए हैं। जन्म प्रमाणपत्र की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए गए हैं। अगर गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
– अनूप सिंह, जिला सहायक खेल शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद।
[ad_2]


