in

Fatehabad News: जिले में शुरू होंगे बिजली के 10 उपकेंद्र, 70 गांवों को मिलेगा लाभ Haryana Circle News

Fatehabad News: जिले में शुरू होंगे बिजली के 10 उपकेंद्र, 70 गांवों को मिलेगा लाभ  Haryana Circle News

[ad_1]


गांव जाखल दादी में निर्माणाधीन उपकेंद्र का भवन।

फतेहाबाद। जिले में इस बार गर्मियों के सीजन के दौरान उपभोक्ताओं को बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए 10 उपकेंद्रों का निर्माण किया जा रहा है। इनके बनने के बाद जिले के 70 गांवों की आबादी को फायदा पहुंचेगा।

Trending Videos

बता दें कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम डिवीजन में 33 केवी के 11 सब स्टेशन बनाने का काम जारी है। उक्त कार्य अग्रवाल ट्रेडर्स कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। इन उपकेंद्रों के निर्माण का कार्य मार्च 2025 तक पूरा कर लिया है। इनके निर्माण पर 38 करोड़ 66 लाख की राशि खर्च होगी। बनाए जा रहे बिजली के 11 उपकेंद्रों में हिसार जिले के उकलाना तहसील का एक केंद्र भी शामिल है। बाकी 10 उपकेंद्र फतेहाबाद जिले में बन रहे हैं। ये उपकेंद्र बनकर शुरू होने के बाद करीब जिले के करीब 70 गांवों के बिजली उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा।

उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज से मिलेगी राहत

उपकेंद्र शुरू होने के बाद ग्रामीणों को कम वोल्टेज की कमी से राहत मिलेगी। इनके चालू होते ही ट्यूबवेलों की बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। वहीं बिजली लाइनों की लंबाई भी कम होगी। इससे फायदा यह होगा कि फाल्ट का जल्द पता चल सकेगा। इन उपकेंद्रों से दूर-दराज की ढाणियों तक भी बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। वहीं तकनीकी खराबी होने पर पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति नहीं काटनी होगी। प्रदेश सरकार ने जगमग योजना के तहत प्रत्येक गांव और ढाणी को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की योजना के तहत निर्णय लिया है इनके बनने से इसे पूरा करने में भी सहायता मिलेगी।

अप्रैल में शुरू हुआ था काम

जिन जगहों पर उपकेंद्र बनाए जा रहे हैं वहां पर लो-वोल्टेज की समस्या रहने का साथ पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति भी नहीं होती थी। ऐसे में निगम ने क्षेत्र के 70 गांवों के योजना बनाकर इसे सिरे चढ़ाने का कार्य किया। इसके पूरा होने के बाद तकनीकी दिक्कतों के साथ आमजन को पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति भी मिलेगी। इस योजना पर कार्य अप्रैल 2024 में शुरू हुआ था।

बिजली उपकेंद्रों का निर्माण कार्य जारी है। इनके शुरू होने पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। ग्रामीणों की लो-वोल्टेज की समस्या भी दूर होगी। काम का जल्द पूरा करवाने करवाने की कोशिश जारी है।

-वरुण मेहता, एसडीओ कंस्ट्रक्शन, डिवीजन फतेहाबाद।

इन स्थानों पर बन रहे हैं उपकेंद्र

गांव

क्षमता एमवीए

झलनियां 10

जाखन दादी

10

बाड़ा 10

एमपी रोही

10

ढांड

10

गांव

क्षमता एमवीए

नकटा

12.5

माजरा

12.5

म्योंद कलां

12.5

दिगोह 10

दौलतपुर

10

[ad_2]

Hisar News: उड़ान की तैयारी, लाइसेंस के लिए आज हिसार हवाई अड़्डे पर पहुंचेगी छह सदस्यीय टीम  Latest Haryana News

Hisar News: उड़ान की तैयारी, लाइसेंस के लिए आज हिसार हवाई अड़्डे पर पहुंचेगी छह सदस्यीय टीम Latest Haryana News

बार एसो. चुनाव : प्रधान पद के लिए चार तो सचिव पद के लिए दो नामांकन आए  Haryana Circle News

बार एसो. चुनाव : प्रधान पद के लिए चार तो सचिव पद के लिए दो नामांकन आए Haryana Circle News