[ad_1]
फतेहाबाद। विधानसभा आम चुनाव के चलते जिले में एसएसटी टीम द्वारा नाकाबंदी कर शराब व भारी मात्रा में नकदी के आवागमन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एसएसटी टीमों ने नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की सतर्कता से जांच करने का अभियान तेज किया हुआ है।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर शराब की सप्लाई, धनबल के प्रयोग सहित अन्य अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखते हुए जिले के बॉर्डर पर एसएसटी सहित अन्य पुलिस प्रशासन की टीम सजगता से अपना दायित्व निभा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। चेकिंग बेरियर भी लगाए गए हैं, जहां पर 24 घंटे जांच व निगरानी रखी जा रही।
50 हजार से अधिक राशि ले जा रहे हैं, तो बताना पड़ेगा क्यों?
जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने बताया कि 50 हजार रुपये से अधिक राशि मिलने पर संबंधित व्यक्ति को बताना होगा कि राशि कहां से आई है, इसको कहां लेकर जा रहे हैं। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि वे 50 हजार से ज्यादा राशि लेकर सफर न करें। यदि पैसा लेकर जाना जरूरी है, तो उसकी बैंक स्टेटमेंट या जहां से रुपये मिले हैं, उसकी जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि बिना बिल के कोई भी कीमती धातु, रत्न-आभूषण या किसी अन्य प्रकार की सामग्री न लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अवैध धातु, शराब, अफीम, गांजा-चरस सहित अवैध हथियारों का उपयोग न करें, ऐसा करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की एसएसटी टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]