in

Fatehabad News: जिले में खेल नर्सरी के लिए 15 तक कर सकेंगे आवेदन Haryana Circle News

Fatehabad News: जिले में खेल नर्सरी के लिए 15 तक कर सकेंगे आवेदन  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग ने एक बार फिर चालू सत्र में नई नर्सरियां खोलने के लिए आवेदन मांगे हैं। हालांकि खेल विभाग ने पिछले साल शुरू हुई खेल नर्सरियों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को डाइट राशि नहीं दी है। जिले में नई खेल नर्सरी खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। पिछले साल जिले में विभिन्न खेलों की 32 खेल नर्सरियां खोली गईं थीं।

Trending Videos

खेल विभाग की ओर से सरकारी, निजी संस्थानों, पंचायत और निजी खेल संस्थाओं में खेल नर्सरियां खोली जाएगी। सिर्फ ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल खेल ही इन नर्सरियाें में शामिल किए जाएंगे। हालांकि जिले को मिले खेल नर्सरियां खोलने के लक्ष्य की जानकारी स्थानीय खेल अधिकारियों को भी नहीं है। इसलिए सभी इच्छुक संस्थान विभाग की वेबसाइट https://haryanasports.gov.in/sports-nursery पर आवेदन कर सकते हैं।

इन आवेदन पत्रों की जांच के लिए विभाग की ओर से 15 मार्च के बाद समिति गठित की जाएगी। इसमें कोच को शामिल किया जाएगा। जो आवेदक संस्था के मैदान पर जाकर संभाव्यता (फिजिबिलिटी) जांचेंगे। नर्सरी के मुताबिक वहां उपलब्ध खेल सामग्री, खिलाड़ी, प्रशिक्षक और मैदान का आकार आदि सुविधाएं भी देखीं जाएंगी। मौका मुआयने के बाद रिपोर्ट तैयार कर विभागीय मुख्यालय भेजी जाएगी।

अब बायोमेट्रिक से लगेगी हाजिरी

– खेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों और कोच की हाजिरी बायोमेट्रिक से लगेगी। ऐसे में कोच और खिलाड़ी फरलो नहीं मार सकेंगे जबकि पहले सभी की हाजिरी पंजिका में ही दर्ज होती थी। कोच की ओर से सभी खिलाड़ियों की हाजिरी खेल विभाग में भेजी जाती थी लेकिन इस बार विभाग की ओर से नियमों में बदलाव किया गया है।

खेल नर्सरियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभागीय समिति की ओर से फिजिबिलिटी जांची जाएगी। मानकों पर खरा उतरने वालों को ही नर्सरियां आवंटित की जाएंगी। – विष्णु दास, जिला खेल अधिकारी, फतेहाबाद।

[ad_2]

Hisar News: माइनर की झलार में मिला महिला का शव  Latest Haryana News

Hisar News: माइनर की झलार में मिला महिला का शव Latest Haryana News

Fatehabad News: जाखल में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला से सोने की बालियां छीनीं  Haryana Circle News

Fatehabad News: जाखल में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला से सोने की बालियां छीनीं Haryana Circle News