Fatehabad News: जिले को मिले 37 कंडक्टर, सात का तबादला, दिल्ली रूट के नौ फेरे अभी भी प्रभावित


फतेहाबाद। ऑनलाइन तबादला पॉलिसी से रोडवेज डिपो के को 40 नए चालक मिले हैं तो 17 चालकों का तबादला भी हुआ है। वहीं जहां रोडवेज डिपो को 37 नए परिचालक मिले हैं तो सात का तबादला हो गया है। डिपो में रोडवेज परिचालकों की वैसे ही कमी है, जिस कारण फतेहाबाद से दिल्ली रूट के नौ फेरे अभी भी प्रभावित हो रहे हैं। कई रूटों पर बसों के फेरे भी कम हुए हैं, लेकिन डिपो प्रबंधन द्वारा यात्रियों की परेशानी को गंभीरता से लेकर रूटों पर समयसारिणी के अनुसार बसों को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।

ऑनलाइन तबादला पॉलिसी के तहत फतेहाबाद डिपो से सात परिचालक दूसरे डिपो में चले गए, जबकि 17 चालकों का तबादला हुआ है। वहीं डिपो में दूसरी जगह से 40 परिचालक आए हैं, जोकि ज्वाइंनिंग कर रहे हैं। इसके अलावा डिपो में सात परिचालकों का भी तबादला हुआ है और 37 नए आए हैं। अभी इनकी ज्वाइंनिंग का दौर जारी है, जिस कारण कई रूटों पर व्यवधान पड़ गया है। फतेहाबाद डिपो व टोहाना सब डिपो में इस समय 191 बसें हैं। जिले में रोडवेज के चालकों की संख्या 192 है और परिचालकों की संख्या 225 है। दोनों डिपो में परिचालकों के 71 पद कम थे, लेकिन अब 30 नए परिचालक आने के बावजूद भी 41 परिचालकों की कमी है। संवाद

डिपो को मिली हैं 15 नई बड़ी व 22 छोटी बसें

फतेहाबाद रोडवेज डिपो को अप्रैल माह में ही 15 नई बड़ी बसें व 22 छोटी मिनी बसें मिली हैं। मिनी बसों की संख्या अब 31 हो गई है, लेकिन परिचालकों की कमी के कारण लंबे रूटों पर बसों के फेरे काफी घट गए हैं। रोडवेज निगम के अनुसार, अभी 10 बड़ी बसें और आनी थी, लेकिन अभी तक राज्य परिवहन निगम की ओर से इन बसों को मंजूरी नहीं मिली है, जिस कारण बसें रोडवेज को नहीं मिल पाई हैं। निगम की ओर से हालांकि दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए दो-दो फेरे तो बढ़ाए गए हैं, लेकिन यह नाकाफी हैं। पहले दिल्ली के लिए 19 फेरे चल रहे थे, जिनमें से अभी केवल 10 फेरे ही चल रहे हैं। नौ फेरे अभी भी बंद पड़े हैं, जिस कारण दिल्ली से फतेहाबाद व फतेहाबाद से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

कोट

बसों को सभी रूटों पर सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। हालांकि चालक और परिचालकों का तबादला होने से व्यवस्था में कुछ बदलाव आया है। जिस भी रूट पर यात्रियों की भीड़ दिखाई देती है, उसकी रूट पर बस भेजी जा रही है। जो चालक और परिचालक डिपो में आए हैं, उनमें से कुछ चालक-परिचालकों ने ज्वाइन नहीं किया है। वह जल्द ही ज्वाइन कर लेंगे, उसके बाद कर्मचारियों की कमी नहीं रहेगी। दिल्ली रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

-शेर सिंह, जीएम, फतेहाबाद रोडवेज डिपो

.


What do you think?

Sirsa News: पुरानी रंजिश के चलते सिर में तेजधार हथियार से किया वार, इलाज के दौरान मौत

Chandigarh: चंडीगढ़ के 90 सेंटरों में सिविल सेवा परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी, दो शिफ्टों में होगा प्रिलिम्स पेपर