in

Fatehabad News: जिले के 9 हजार निरक्षर पहली बार 256 केंद्रों पर देंगे परीक्षा Haryana Circle News

Fatehabad News: जिले के 9 हजार निरक्षर पहली बार 256 केंद्रों पर देंगे परीक्षा  Haryana Circle News



फतेहाबाद में उल्लास कार्यक्रम के तहत होने वाली परीक्षा को लेकर जानकारी देते हुए ​शिक्षक और स्वय

फतेहाबाद। शिक्षा से वंचित रहे 9058 लोगों को अब कोई अनपढ़ नहीं कहेगा। शिक्षा विभाग उल्लास कार्यक्रम के तहत निरक्षर लोगों की रविवार को परीक्षा लेने जा रहा है। जिले में इसको लेकर 256 सेंटर बनाए गए हैं।

Trending Videos

शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर शिक्षकों और स्वयंसेवी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। गांव अहलीसदर का 101 वर्षीय चंबाराम भी परीक्षा देगा। चंबाराम का नाम पोर्टल पर रजिस्टर्ड है। परीक्षा देने के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए विभाग ने इसी साल उल्लास कार्यक्रम शुरू किया।

सर्वे के दौरान विभाग को शहरी के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा निरक्षर मिले हैं। इन निरक्षरों को पढ़ाने के लिए घर के ही शिक्षित को जिम्मेदारी दी गई है, जो कि कम से कम पांचवीं पास है। इसमें पांचवीं कक्षा से ज्यादा पढ़े बच्चे शामिल किए गए हैं जो कि अपने मां-बाप को पढ़ा रहे हैं। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 4,050 स्वयंसेवी शिक्षक रजिस्टर्ड किए गए हैं।

जिले में ये निरक्षर देंगे परीक्षा

खंड निरक्षर परीक्षा केंद्र

भट्टूकलां 1554 25

भूना 1751 42

फतेहाबाद 1443 57

जाखल 896 21

रतिया 1591 46

टोहाना 1826 65

अंगूठे की जगह कर सकेंगे हस्ताक्षर

निरक्षरों को सामान्य पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है। जिसमें पहली कक्षा का सिलेबस है। इन्हें हिंदी का अक्षर ज्ञान, गणित में संख्याओं की पहचान, जोड़, घटाना, गुणा, भाग करना आदि सिखाया जा रहा है। इसका फायदा ये है कि निरक्षर दिनचर्या में हिसार-किताब करना सीख रहे हैं और अंगूठा लगाने की जगह हस्ताक्षर करना भी सीखेंगे।

417 आशा वर्कर देंगी परीक्षा :

स्वास्थ्य विभाग रविवार को पहली बार आशा वर्कर के ज्ञान को जांचने के लिए लिखित परीक्षा ले रहा है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग प्रथम चरण में जिले की 417 आशा वर्कर की 100 नंबर की परीक्षा लेगा। अगर परीक्षा में पास होती है तो आशा सर्टिफाइड हो जाएगी और पांच हजार रुपये का कैश अवॉर्ड भी मिलेगा। जिले में 833 आशा वर्कर कार्यरत हैं और इस साल 417 को परीक्षा के लिए चुना गया है और अगले साल बाकी बची 416 की परीक्षा होगी। आशा वर्कर की 70 नंबर की प्रेक्टिकल हो चुकी है। अब रविवार को दोपहर ढाई बजे एमएम कॉलेज में परीक्षा होगी।

उल्लास कार्यक्रम के तहत सर्वे करवाया गया। इस सर्वे में 9 हजार से ज्यादा निरक्षर मिले हैं। इनकी परीक्षा रविवार को ली जाएगी। परीक्षा को लेकर 256 सेंटर बनाए गए हैं।

– पवन सागर, जिला समन्वयक, उल्लास कार्यक्रम


10 दिन में खत्म हो रही SBI की अमृत-कलश स्कीम:  इसमें मिल रहा 7.60% तक का सालाना ब्याज, जानें इससे जुड़ी खास बातें Business News & Hub

10 दिन में खत्म हो रही SBI की अमृत-कलश स्कीम: इसमें मिल रहा 7.60% तक का सालाना ब्याज, जानें इससे जुड़ी खास बातें Business News & Hub

Jind News: लोहा कारोबारी से मांगी दस लाख की रंगदारी  haryanacircle.com

Jind News: लोहा कारोबारी से मांगी दस लाख की रंगदारी haryanacircle.com