[ad_1]
“_id”:”670c1b5fc57cafb0ef000964″,”slug”:”e-library-buildings-are-ready-in-65-villages-of-the-district-goods-are-awaited-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-123646-2024-10-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: जिले के 65 गांवों में ई-लाइब्रेरी के भवन तैयार, सामान का इंतजार”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 14 Oct 2024 12:41 AM IST
फतेहाबाद। जिले में बनी 65 ई-लाइब्रेरियों में अब सामान पहुंचने की आस जाग गई है। करीब दो साल पहले सरकार ने इनके बनवाने की घोषणा की थी। जिसके बाद पंचायती राज विभाग ने इन गांवों में भवन तैयार कर दिए थे लेकिन सामान नहीं पहुंच पाया।
पहले लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लग गई थी। जिसके बाद फिर से इन ई-लाइब्रेरी में सामान भेजने का काम शुरू होने की उम्मीद जगी थी। जिसके बाद विभागीय कार्रवाई में समय लग गया। जिसके बाद फिर से प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लग गई। अब चुनाव खत्म हो गए है। वहीं नई सरकार बनने के बाद इन ई-लाइब्रेरी में सामान पहुंचने की उम्मीद जाग चुकी है। पंचायती राज विभाग के अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनके विभाग का काम सिर्फ इन 65 गांवों में ई-लाइब्रेरी के भवन तैयार कर देना था। भवन तैयार हो चुके हैं। संवाद
[ad_2]