in

Fatehabad News: जिले के सरकारी संस्थानों और प्रमुख चौकों पर लगे कैमरे खराब Latest Haryana News

Fatehabad News: जिले के सरकारी संस्थानों और प्रमुख चौकों पर लगे कैमरे खराब  Latest Haryana News

[ad_1]


गांव मेहूवाला के अनुसुचित जाति चौपाल में लगे सीसीटीवी के लिए रखी स्क्रीन हो चुकी गायब।

फतेहाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विभिन्न सरकारी संस्थानों में लगाए गए कैमरे खराब हो चुके हैं तो कुछ से ये गायब हो चुके हैं। सरकार ने आपराधिक घटनाओं पर निगरानी व सुरक्षा को लेकर ग्रामीण और शहर के प्रमुख स्थानों, सरकारी कार्यालयों व थानों में कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन इनमें से कुछ खराब हैं, तो कुछ को अभी लगने का इंतजार है।

Trending Videos

खराब पड़े कैमरों को प्रशासन द्वारा ठीक नहीं गया है। जिले में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते शहर के प्रमुख चौक, चौराहे व सरकारी कार्यालयों में लगाए गए कैमरे खराब हैं। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों पंचायत के द्वारा साल 2019-20 में गांव के सरकारी स्कूल, पशु अस्पताल, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्रों आदि में कैमरे लगवाए थे। अब चार वर्षों के बाद इन कैमरों की हालात खराब हो गई हैं।

गांव ढिंगसरा के ग्रामीण विनोद कुमार, रोहताश, कर्मपाल, रमेश और अरुण आदि ने बताया कि पंचायत ने एक बार कैमरे लगवाने के बाद कभी भी इन की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया, जिस कारण ये खराब हो गए हैं। गांव मेहूवाला के ग्रामीण अश्वनी, बिहारी, देवीलाल और हेतराम आदि ने बताया कि कैमरे लगने के एक साल बाद ही खराब हो गए थे, जिसको लेकर कई बार सरपंच को अवगत करवाया गया था, मगर फिर भी इनको ठीक नहीं करवाया गया है। इसके कारण अब कैमरे लगे कई स्थानों पर तो तार ही लटक रही है। इस कारण रात के समय में ये भवन नशेड़ियों का अड्डा बन गए हैं। वहीं कैमरे नहीं होने के कारण संस्थानों में चोरी की वारदात बढ़ने की आशंका बढ़ रही हैं।

गांव के सरकारी संस्थानों में लगे कैमरों को ठीक करवाने के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से कोई राशि नहीं डाली जा रही है। सरपंचों ने खुद के बजट से कैमरों की मरम्मत का कार्य करवाया गया। अगर अब भी गांव में कोई कैमरों को लेकर समस्या है, तो उसकी जांच करवाकर ठीक करवाया जाएगा।

-सुभाष मुंड, सरपंच, गांव ढिंगसरा

[ad_2]
Fatehabad News: जिले के सरकारी संस्थानों और प्रमुख चौकों पर लगे कैमरे खराब

Mahendragarh-Narnaul News: आईटीआई में अब तक 718 सीट पर हुए दाखिले  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: आईटीआई में अब तक 718 सीट पर हुए दाखिले Latest Haryana News

‘कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सिखों को कर रही बदनाम’, हरसिमरत कौर बोलीं- रिलीज होने से पहले SGPC करे रिव्यू Latest Entertainment News

‘कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सिखों को कर रही बदनाम’, हरसिमरत कौर बोलीं- रिलीज होने से पहले SGPC करे रिव्यू Latest Entertainment News