in

Fatehabad News: जिला हॉकी टीम के लिए ट्रायल, 135 खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम Haryana Circle News

Fatehabad News: जिला हॉकी टीम के लिए ट्रायल, 135 खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम  Haryana Circle News

[ad_1]


सीनियर एवं जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप को लेकर गांव बैजलपुर में ट्रायल देने के लिए पहुंचे ​खिल

भूना। सीनियर और जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप को लेकर जिला टीम का रविवार को चयन ट्रायल लिया गया। जिसमें अलग-अलग तीन वर्गों की टीम के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ट्रायल में 135 खिलाड़ियों ने दम दिखाया।

Trending Videos

जिला हॉकी एसोसिएशन के सचिव रण सिंह ने बताया कि बैजलपुर हॉकी मैदान रविवार को 11वीं सब जूनियर व 18वीं जूनियर तथा 36वीं सीनियर महिला स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। टीम के खिलाड़ी 18 से 25 फरवरी तक हिसार में प्रस्तावित हॉकी चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाएंगे।

टीम के चयन ट्रायल के दौरान हॉकी कोच जितेंद्र ढिल्लो व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पवन ओला, वरिष्ठ खिलाड़ी संदीप कुमार की देखरेख में किया गया। उन्होंने बताया कि 11वीं सब जूनियर व 18वीं जूनियर तथा 36वीं सीनियर महिला स्टेट चैंपियनशिप के लिए फतेहाबाद जिले के 135 खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया।

ट्रायल प्रतियोगिता के बाद 18-18 खिलाड़ियों की तीनों ही टीमों के लिए चयनित किया गया। ट्रायल में बैजलपुर गांव के अतिरिक्त धारणिया व बड़ोपल इत्यादि कई गांवों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर बैजलपुर के सीनियर हॉकी खिलाड़ी संदीप नैन, संदीप ओला, कृष्ण कुमार, संदीप बेनीवाल, कोच विकास कुमार, अनिल कुमार, अजब सिंह, प्रदीप कुमार, अनिल बारी आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

VIDEO : नील गायों को मारने के निर्णय के खिलाफ बिश्नोई समाज ने फतेहाबाद डीसी को दिया ज्ञापन  Haryana Circle News

VIDEO : नील गायों को मारने के निर्णय के खिलाफ बिश्नोई समाज ने फतेहाबाद डीसी को दिया ज्ञापन Haryana Circle News

Ambala News: आधार कार्ड भी बनाएंगे क्रीड विभाग के कर्मचारी Latest Haryana News

Ambala News: आधार कार्ड भी बनाएंगे क्रीड विभाग के कर्मचारी Latest Haryana News