in

Fatehabad News: जिला बनने के बाद भी रेडक्रॉस को नहीं मिल सका अपना भवन Haryana Circle News

Fatehabad News: जिला बनने के बाद भी रेडक्रॉस को नहीं मिल सका अपना भवन  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद ​स्थित पुराने तहसील भवन में चल रहा रेडक्रॉस कार्यालय। संवाद

फोटो नंबर-17

Trending Videos

44 वर्ष पुराने तहसील कार्यालय में हो रहा रेडक्रॉस का संचालन

रेडक्रॉस को जगह तो मिली, लेकिन भवन के लिए बजट का इंतजार

संवाद न्यूज एजेंसी

फतेहाबाद। जिला बनने के बाद भी रेडक्रॉस सोसायटी को खुद का नया भवन नहीं मिल सका है। इस कारण रेडक्रॉस का कार्यालय जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। इस भवन का प्लास्टर गिरने से कर्मचारी सहम जाते हैं। उनको हादसे का डर सताता है। हालांकि, प्रशासन ने भवन के लिए भोडियाखेड़ा आईटीआई के पास रेडक्रॉस को जगह दी है लेकिन इसका बजट जारी न होने के कारण नए भवन का निर्माण नहीं हो सका है। मजबूरन कार्यालय को पुराने भवन में ही चलाना पड़ रहा है।

रेडक्रॉस कार्यालय कई वर्षों से पुरानी तहसील में संचालित है। फतेहाबाद का पुराना तहसील भवन जर्जर हो गया था। इस कारण वर्ष 2002 में तहसील नए भवन में स्थानांतरित हो गई। तब से इस भवन की मरम्मत और देखरेख का अभाव रहा है। इस कारण बारिश के दिनों में इसकी छत टपकती है। वहीं, भवन के बाहर कई बार ऊंचा उठाकर सड़क को नया बना दिया गया है। इस कारण रेडक्रॉस का मौजूदा भवन नीचा हो गया है। ऐसे में बारिश के दौरान परिसर में पानी भर जाता है। तब रेडक्रॉस से संबंधित कार्य भी प्रभावित हो जाते हैं।

44 साल पुराना भवन, मरम्मत तक नहीं हुई

जिला रेडक्रॉस कार्यालय पुरानी कचहरी रोड पर संचालित होता है। यह भवन करीब 44 साल पुराना है। इसकी मरम्मत तक नहीं हुई है। जिला रेडक्रॉस के अधिकारी और अन्य कर्मचारी इस भवन में बैठकर जिले के युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा और परिचालक का प्रशिक्षण देते हैं। इसके बावजूद विभाग को नया कार्यालय नहीं मिल सका है। कर्मचारियों और प्रशिक्षण के लिए आने वाले युवाओं का कहना है कि यह कार्यालय काफी पुराना हो चुका है। इसमें घुसने में ही डर लगता है। भवन में बने शौचालय प्रयोग करने योग्य नहीं हैं। इसलिए नए भवन का निर्माण किया जाना चाहिए।

-कोट-::

रेडक्रॉस के भवन को जर्जर घोषित नहीं किया गया है। रेडक्रॉस कार्यालय के लिए नया भवन बनवाने की मांग नहीं आई है। अगर कर्मचारी मांग करेंगे तो रेडक्रॉस कार्यालय के लिए भवन निर्माण का प्रस्ताव बनाया जाएगा। – संदीप सचदेवा, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग, फतेहाबाद।

[ad_2]

Jio vs Airtel: किसके New Year 2025 ऑफर में है ज्यादा दम, जान लें पूरी डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News

Jio vs Airtel: किसके New Year 2025 ऑफर में है ज्यादा दम, जान लें पूरी डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News

Charkhi Dadri News: स्कूल के पास मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त नहीं  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: स्कूल के पास मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त नहीं Latest Haryana News