in

Fatehabad News: जिला नगर योजनाकार की टीम ने अवैध निर्माण ढहाए Haryana Circle News

Fatehabad News: जिला नगर योजनाकार की टीम ने अवैध निर्माण ढहाए  Haryana Circle News

[ad_1]


जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माण ढहाते हुए चालक।

रतिया। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने टोहाना रोड व फतेहाबाद रोड पर बनाए गए कई अवैध निर्माण वीरवार दोपहर बाद जेसीबी की सहायता से ढहा दिए। यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा के नेतृत्व में की गई। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता संदीप कुमार, अंकित कुमार, एफआई पुष्पा, पटवारी रामकिशन, सुरेश कुमार मौजूद रहे।

Trending Videos

सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए नायब तहसीलदार अशोक कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट, रतिया थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। जिला नगर योजनाकार को पिछले काफी दिनों से शिकायतें मिल रहीं थी कि कुछ लोगों की ओर से बिना मंजूरी और बिना सीएलयू लिए टोहाना रोड, फतेहाबाद रोड और बुढलाडा रोड पर अवैध रूप से निर्माण किए हुए हैं। शहर की सीमा के बाहर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के लिए जिला नगर योजनाकार से अनुमति और सीएलयू लेना भी जरूरी है। मगर कुछ लोगों की ओर से विभाग की बिना मंजूरी से निर्माण कार्य किए जा रहे थे। इसको देखते पुलिस बल की सहायता से टोहाना रोड पर तीन, फतेहाबाद रोड पर एक निर्माण कार्य को जेसीबी की सहायता से ढहा दिया गया। साथ ही अवैध निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस भी दिए गए।

[ad_2]

तालिबान को टेररिस्ट लिस्ट से हटा सकता है रूस:  संसद ने बिल पास कर अदालतों को दी ताकत; सीरियाई विद्रोहियों से भी दोस्ती मुमकिन Today World News

तालिबान को टेररिस्ट लिस्ट से हटा सकता है रूस: संसद ने बिल पास कर अदालतों को दी ताकत; सीरियाई विद्रोहियों से भी दोस्ती मुमकिन Today World News

Jind News: उचाना कलां बाईपास पर भरा दूषित पानी  haryanacircle.com

Jind News: उचाना कलां बाईपास पर भरा दूषित पानी haryanacircle.com