[ad_1]
जाखल (फतेहाबाद)। बाजीगर बस्ती के लोग बस्ती में ही सोमवार सुबह करीब 9 बजे जब नशा तस्करी से जुड़े लोगों को समझाने गए तो उन पर छत से पथराव कर दिया गया। इससे आक्रोशित ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे और दो महिलाओं सहित चार आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस थाने में पहुंचे गांव जाखल के सरपंच अर्जुन सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि गांव में नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत गांव के लोग जब आरोपियों को समझाने के लिए सोमवार सुबह नौ उनके घर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी। इसके बावजूद पथराव से गांव के लोगों में आक्रोश है। घटना से गुस्साए लोग जाखल थाने में पहुंचे, जहां उन्होंने दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
इसमें पुलिस प्रशासन से नशे के विरुद्ध गंभीरता से कार्रवाई करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वह पुलिस और प्रशासन को सहयोग के लिए प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं, लेकिन पुलिस नशे की तस्करी नहीं रोक सकी। गांववासी दुल्ला राम, बिंदर सिंह, लक्की सिंह, अर्जुन सिंह सरपंच जाखल गांव, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह, जगबीर सिंह जग्गा, जगसीर पंच, राजपाल, मनीराम, जस्सा सिंह समेत कई महिलाओं ने बताया कि गांव की बाजीगर बस्ती नशे का अड्डा बन गई है। वहां दो-तीन लोग नशा तस्करी कर रहे हैं, जिसमें युवा पीढ़ी फंसकर बर्बाद हो रही है।
करीब तीन वर्ष पहले सरकार के आदेशों पर यहां प्रशासन ने नशा कारोबारियों की संपत्ति पर पीला पंजा चलाया था लेकिन अब उक्त लोग फिर से सक्रिय हो गए हैं। आरोपियों की संपत्ति लगातार बढ़ रही है। जाखल पुलिस को कई बार नशा तस्करों के नाम बताकर कार्रवाई की मांग भी की जा चुकी है, लेकिन पुलिस गश्त तक सीमित है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन नशा तस्करों की संपत्ति की गहनता से जांच करे। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ मुहिम चलाने वाले लोग जब नशा बिक्री में संदिग्ध लोगों के घरों पर पहुंचे तो उन पर ईंटें बरसाई गई।
सरपंच से बोले आरोपी- मासिक चंदा लेने वाली पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी
गांव जाखल के सरपंच अर्जुन सिंह ने बताया कि आरोपियों को भाईचारे से समझा कर तस्करी रोकने का प्रयास किया गया है, लेकिन आरोपी समझ नहीं रहे हैं। आरोपी उनको गालियां भी देते हैं। आरोपियों का है कि वे पुलिस को मासिक चंदा देते हैं, इसलिए उन पर कार्रवाई नहीं करेगी। उनका कहना है कि लिखित शिकायत देने के बावजूद यदि पुलिस आरोपियों पर उचित कार्रवाई नहीं करेगी तो वे लोग अपने स्तर पर संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई करेंगे।
थाना प्रभारी ने किया ग्रामीणों को समझाने का प्रयास
थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने थाने में आए लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे का कारोबार करने वाले लोगों को लगातार तलाश रही है। संदिग्ध लोगों के घर पर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। रात के समय संवेदनशील क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है। मुखबिर भी लगातार सक्रिय हैं। इस शिकायत के आधार पर भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन आरोपियों से कुछ बरामदगी नहीं हुई है। थाने की सीमा से लगते पंजाब के थानों से भी नशा तस्करों के नाम सत्यापित करवाए जा रहे हैं। जल्द ही सबूत जुटाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कई लोगों ने जाखल थाने में एकत्र होकर शिकायत दी है। आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी तरह से नशा तस्करों काे यहां पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]