{“_id”:”67a8ed3590bdfd9106067b46″,”slug”:”nominations-will-be-filed-from-tomorrow-for-jakhal-municipality-elections-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-129112-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: जाखल नगर पालिका चुनाव को लेकर कल से दाखिल होंगे नामांकन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नगर पालिका कार्यालय जाखल – फोटो : पढ़ोरी गांव में आक्रोशित महिलाओं को समझाती पुलिस।
जाखल। नगरपालिका चुनाव को लेकर मंगलवार से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। प्रत्याशी 17 फरवरी तक नामांकन जमा कर सकेंगे। वहीं 12 व 16 फरवरी को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र जमा नहीं होंगे।
Trending Videos
इसके बाद 18 फरवरी को पत्रों की जांच होगी। वहीं 19 फरवरी तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। उसी दिन प्रत्याशी को को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। प्रत्याशी 28 फरवरी तक प्रचार कर सकेंगे। दो मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी और 12 मार्च को मतगणना होगी।
-जनता डालेगी दो वोट
पिछले नगर पालिका चुनाव में मतदाताओं द्वारा एक वोट ही डाला गया था। जिसमें उन्होंने अपने मतों का प्रयोग कर वार्ड के पार्षद को चुनने का ही कार्य किया था। इस बार जनता अपने वार्ड पार्षद के साथ-साथ शहर के अध्यक्ष पद को लेकर भी मतदान करेगी। यानी प्रत्येक वोटर इस बार दो वोट देकर वार्ड पार्षद सहित पालिका अध्यक्ष भी चुनेंगे।
-ये है मतदाताओं की स्थिति
2025 में कुल मतदाता- 9424
महिला मतदाता- 4551
पुरुष मतदाता – 4873
– 2018 में कुल मतदाता – 8840
महिला मतदाता – 4238
पुरुष मतदाता – 4602
– इस बार बढ़े 584 मतदाता
नगर पालिका चुनाव में पिछले चुनावों से लेकर अब तक कुल 584 वोटर बढ़े हैं। जिसमे से पुरुष मतदाता 271 तो वहीं महिला मतदाता की संख्या में 313 की बढ़ोतरी हुई है।
–
नामांकन पत्र जमा करवाने को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है, इसके लिए अलग से एक कमरा बनाकर 3 अधिकारियों को ड्यूटी लगा दी गई है। नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।