in

Fatehabad News: जांच करने पहुंचीं सीएमओ बोलीं- 50 बेड के भवन में कैसे चला रहे 100 बेड का अस्पताल Haryana Circle News

Fatehabad News: जांच करने पहुंचीं सीएमओ बोलीं- 50 बेड के भवन में कैसे चला रहे 100 बेड का अस्पताल  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। सिविल सर्जन डॉ. कुलप्रतिभा ने कार्यभार संभालने के दूसरे दिन नागरिक अस्पताल फतेहाबाद का निरीक्षण किया। सीएमओ ने अस्पताल की व्यवस्था की जांच की। अस्पताल में मरीजों की भीड़ और डॉक्टरों के बैठने के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर कहा कि 50 बेड के भवन में 100 बेड का अस्पताल चलाया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि यह कैसे हो रहा है। यह अस्पताल प्रशासन के हिम्मत की बात है। नया भवन बनने के बाद स्थिति बेहतर हो जाएगी।

#
Trending Videos

इस दौरान नागरिक अस्पताल के उप सिविल सर्जन डॉ. भरत सहारण, एसएमओ डॉ. बुधराम, डॉ. गुंजन बंसल, नर्सिंग ऑफिसर और सुपरवाइजर गोपाल बंसल समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे। सिविल सर्जन ने नागरिक अस्पताल के दवा काउंटर का निरीक्षण किया और वहां लगी भीड़ को देखकर कहा कि बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। फार्मेसी ऑफिसर की कमी को लेकर मुख्यालय को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी।

सीएमओ ने नागरिक अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड का भी निरीक्षण किया और मरीजों से फीडबैक लिया। वार्ड में मरीजों के साथ छोटे बच्चे भी मिले। इसको लेकर सीएमओ ने कहा कि छोटे बच्चों को बेवजह अस्पताल में न लाएं, इंफेक्शन हो सकता है। सिविल सर्जन ने अस्पताल के एचआईवी परामर्श केंद्र का रिकॉर्ड भी जांचा और मरीजों की काउंसिलिंग को लेकर कर्मचारियों से सवाल-जवाब भी किए।

15 माह बाद मिला है सीएमओ

सिविल सर्जन का पद करीब 15 माह से खाली था और सिरसा के सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र को अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ था। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन के पद पर डॉ. कुलप्रतिभा की नियुक्ति की है। हालांकि जिले में उप सिविल सर्जन के 9 में से 8 पद खाली पड़े हैं। हालात ये है कि मेडिकल ऑफिसर को अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ है। सिविल सर्जन डॉ. कुलप्रतिभा ने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों का निरीक्षण किया जाएगा। डॉक्टरों की कमी को लेकर मुख्यालय मांग भेजी जाएगी।

जल्द दिखेगा बदलाव

डॉ. कुलप्रतिभा ने कहा कि अस्पताल को नए मेडिकल ऑफिसर मिले हैं। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। भविष्य में काफी बदलाव होगा। जो कमियां हैं, उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

[ad_2]

Sirsa News: कैथल की कंपनी पर ऑर्गेनिक डीएपी के नाम पर नकली डीएपी बेचने का आरोप Latest Haryana News

Sirsa News: कैथल की कंपनी पर ऑर्गेनिक डीएपी के नाम पर नकली डीएपी बेचने का आरोप Latest Haryana News

Pakistan President Asif Ali Zardari hospitalised in Karachi Today World News

Pakistan President Asif Ali Zardari hospitalised in Karachi Today World News