{“_id”:”678fd7102872c97e450c16d8″,”slug”:”wheat-crop-destroyed-due-to-spraying-of-poisonous-medicine-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128134-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: जहरीली दवा छिड़कने से गेहूं की फसल हुई नष्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चांदपुरा के खेत में बोई गई गेहूं की फसल जिसको लेकर आरोप है कि लेकर जहरीली दवाई का छिडकाव करके
जाखल। गांव चांदपुरा निवासी किसान ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर जहरीला छिड़काव कर फसल बर्बाद करने का आरोप लगाया है। किसान ने इसकी शिकायत कृषि विभाग को दी। सूचना मिलने पर मंगलवार को खेत में पहुंची कृषि विभाग की टीम ने फसल का निरीक्षण किया।
Trending Videos
किसान के अनुसार जांच टीम ने किसी जहरीले रसायन के छिड़काव से फसल के खराब होने की पुष्टि की है। अधिकारियों ने इस मामले की रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अग्रेषित करने की बात कही है। गांव चांदपुरा निवासी किसान गुरतेज ने बताया कि उसने अपनी 12 कनाल भूमि में गेहूं की फसल बुआई की थी।
किसान के अनुसार फसल बढ़वार पर थी। आरोप है कि किसी शख्स ने उसकी फसल पर किसी ऐसे कीटनाशक का छिड़काव किया है, जिससे वह पूरी तरह से खराब हो गई है। पीड़ित किसान के अनुसार वह 16 जनवरी को जब अपने खेत में पहुंचा तो देखा कि 12 कनाल भूमि में बोई गई गेहूं की फसल पूरी तरह से मुरझा चुकी थी।
इस पर उसने अपने साथी किसानों से विचार विमर्श किया तो उन्हें फसल पर किसी कीटनाशक के छिड़काव किए जाने का संदेह जताया। इस पर उसने कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर मंगलवार को उसके खेत में पहुंचे कृषि विभाग की टीम जांच करने के लिए पहुंची। पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. अजय ढिल्लो ने बताया कि गेहूं की फसल खराब होने के संबंध में रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।