[ad_1]
फतेहाबाद। गांव मेहूवाला के जलघर से ग्रामीणों को पिछले कई वर्षों से बिना फिल्टर किया पानी सप्लाई किया जा रहा है। इससे गांव की करीब 6300 आबादी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। इस कारण ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने प्रशासन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार, जलघर के टैंकों की सफाई वर्षों से नहीं हुई, जिस कारण पानी में मिट्टी और गाद की मात्रा काफी अधिक है। हालात ऐसे हैं कि यह पानी न केवल पीने योग्य नहीं है, बल्कि घरेलू उपयोग के लिए भी अनुपयुक्त होता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पानी पीने से पेट संबंधी बीमारियों और त्वचा संक्रमण जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं।
फिल्टर सालों से खराब, फिर भी जारी है सप्लाई
ग्रामीणों ने बताया कि जलघर में लगा फिल्टर सिस्टम कई वर्षों से खराब पड़ा है, बावजूद इसके पानी को बिना फिल्टर किए सीधे घरों तक पहुंचाया जा रहा है। गर्मी के मौसम में जब पानी की मांग बढ़ जाती है, तब स्थिति और भी अधिक गंभीर हो जाती है क्योंकि लोगों को साफ पानी नहीं मिल पाता। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन और जल आपूर्ति विभाग को इस बारे में कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन आज तक किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। ग्रामीण मजबूरी में यह दूषित पानी पीने को विवश हैं, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने की त्वरित कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जलघर के टैंकों की सफाई करवाई जाए, फिल्टर सिस्टम को तत्काल ठीक किया जाए, और गांव को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
पेयजल सप्लाई में मिट्टी मिश्रित होने से हर माह घर में रखी गईं टंकियों की सफाई करनी पड़ती है। कई बार पानी में पालिथीन व पेड़ों के पत्ते आते है। इससे पंप सेट खराब हो रहे हैं।
लीलूराम, ग्रामीण।
जलघर में बनी पानी डिग्गियों की कई वर्षों से सफाई नहीं हुई है। इससे डिग्गी में कीचड़ जमा हो रही है। फिल्टर खराब होने से पानी की डिग्गी से सीधा पानी सप्लाई किया जा रहा है।
-पिंटू, ग्रामीण।
पेयजल शुद्ध नहीं मिलने से के बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। घरों में सप्लाई हो रहे पानी में मिट्टी साफ दिखाई देती है।
-प्रेम कुमार, ग्रामीण।
:: गांव मेहूवाला के जलघर में पिछले दिनों एक नया फिल्टर बनाया था। इसके बावजूद भी यदि दूषित पानी की सप्लाई हो रही है तो इसकी जांच करवाई जाएगी और तुरंत समस्या का समाधान किया जाएगा।
-सतपाल रोज, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग, फतेहाबाद।
[ad_2]


