in

Fatehabad News: जम्मू से पीछा करते हुए हरियाणा पहुंची पुलिस, इनोवा सवार 11 युवकों को साथ ले गई Latest Haryana News

Fatehabad News: जम्मू से पीछा करते हुए हरियाणा पहुंची पुलिस, इनोवा सवार 11 युवकों को साथ ले गई Latest Haryana News

[ad_1]

फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद में जम्मू पुलिस और सिरसा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. यहां पर रतिया क्षेत्र में इनोवा गाड़ी पलट गई. यहां पर पालसर से सहनाल रोड पर यह गाड़ी खेतों में पलट गई.  फिलहाल, पुलिस 10-11 लोगों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार, जम्मू में 21 अगस्त को नगरोटा थाने में बीएनएस की धारा 140 के तहत दर्ज अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. इसी मामले में जम्मू पुलिस सिरसा पहुंची थी. यहां पर सिरसा पुलिस की मदद से गाड़ी का पीछा किया गया है. बाद में इनोवा गाड़ी पलटने पर कुछ युवकों को काबू किया. इनमें एक युवक मानसा क्षेत्र और बाकी रतिया के ग्रामीण क्षेत्र के बताए गए हैं.

सूत्रों से पता चला है कि ये सभी युवक जम्मू में घूमने गए हुए थे और उन्होंने वहां इनोवा किराये पर ली थी. बाद में इनोवा चालक गायब हो गया और फिर उसका शव बरामद हुआ था. जम्मू पुलिस ने जब सीसीटीवी आदि खंगाले तो फिर युवकों की तलाश में टीम फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में पहुंची और यहां से युवकों को पूछताछ के लिए टीम अपने साथ ले गई. रतिया सदर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने जम्मू पुलिस की छापेमारी की खबर को कन्फर्म करते हुए बताया कि अभी गिरफ्तारी जैसी कोई बात नहीं है. पुलिस को युवकों से पूछताछ करनी थी, इसलिए अपने साथ ले गई.

FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 08:49 IST

[ad_2]

Source link

Mahendragarh-Narnaul News: मालड़ा-लावन गांव से पाथेड़ा तक सड़क निर्माण पर 1.50 करोड़ खर्च करेगा मार्केटिंग बोर्ड  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: मालड़ा-लावन गांव से पाथेड़ा तक सड़क निर्माण पर 1.50 करोड़ खर्च करेगा मार्केटिंग बोर्ड Latest Haryana News

महिला पुलिसकर्मियों की मौज! 1 साल की मैटरनिटी लीव, अगले 3 साल जहां कहें वहां पोस्टिंग – India TV Hindi Politics & News

महिला पुलिसकर्मियों की मौज! 1 साल की मैटरनिटी लीव, अगले 3 साल जहां कहें वहां पोस्टिंग – India TV Hindi Politics & News