[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 23 Aug 2024 11:33 PM IST
रतिया (फतेहाबाद)। जम्मू के कटरा में गाड़ी छीनकर चालक की हत्या के आरोपियों की मौजूदगी रतिया में मिली। इसलिए जम्मू पुलिस ने सहनाल रोड के पास इनोवा कार में सवार 12 युवकों को पकड़ने के लिए छापा मारा।
इसके तहत जम्मू पुलिस ने अपनी गाड़ी को इनोवा गाड़ी के आगे लगाया तो इनोवा में सवार युवकों ने अपनी गाड़ी को सहनाल रोड की तरफ भगा दिया। जम्मू पुलिस ने इनोवा गाड़ी में भाग रहे युवकों के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी। गांव गुरुसर के पास जाकर अचानक तेज रफ्तार इनोवा खेतों में पलट गई और उसमें सवार युवक खेतों के रास्ते से भागने लगे। इस दौरान आसपास के खेतों में काम कर रहे गांव के लोग भी वहां पहुंच गए। पीछे से आ रहे जम्मू पुलिस के कर्मचारियों ने खेतों में जाकर भाग रहे आरोपियों को दबोच लिया।
21 अगस्त को हत्या करने का आरोप
जम्मू पुलिस के निरीक्षक परवीश ने ग्रामीणों को बताया कि इन आरोपियों ने 21 अगस्त को कटरा में एक गाड़ी को किराये पर लेकर उसके चालक की हत्या कर दी और गाड़ी लेकर फरार हो गए। इसके बाद उनकी पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार शाम इन आरोपियों की मौजूदगी रतिया क्षेत्र में मिली। इस आधार पर उनकी टीम लगातार इनका पीछा कर रही थी। सदर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से जम्मू पुलिस ही पूछताछ कर रही है। एक आरोपी पंजाब क्षेत्र का निवासी है। पकड़े गए 12 आरोपियों में से 11 युवक रतिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी बताए गए हैं। इनमें से छह आरोपी ग्राम बलियाला, तीन रतिया नगर, दो आरोपी ग्राम नंगल के निवासी हैं। उनके साथी की तलाश में जम्मू पुलिस उन्हें सिरसा क्षेत्र में गई है। जम्मू पुलिस ही उन पर कार्रवाई करेगी। इसलिए उनके नाम पता नहीं चल सके। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर गोली चलने की भी आवाज सुनी लेकिन पुलिस ने फायरिंग से इन्कार किया है।
[ad_2]
Fatehabad News: जम्मू पुलिस ने रतिया से पकड़े कटरा में गाड़ी छीनकर चालक की हत्या के 12 आरोपी