in

Fatehabad News: जनस्वास्थ्य विभाग के कैलाश बने खंड फतेहाबाद के प्रधान Haryana Circle News

Fatehabad News: जनस्वास्थ्य विभाग के कैलाश बने खंड फतेहाबाद के प्रधान  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद में बैठक में वरिष्ठ रिटायर्ड कर्मचारियों को सम्मानित करते संगठन के पदाधिकारी।

फतेहाबाद। रिटायर्ड कर्मचारी संगठन फतेहाबाद की मासिक बैठक पुराना बस स्टैंड के पास स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान मुंशीराम कंबोज ने की व संचालन सचिव सुभाष चंद्र चौहान ने किया। बैठक में खंड फतेहाबाद कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया।

Trending Videos

इसमें कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से जनस्वास्थ्य विभाग से कैलाश प्रसाद को प्रधान, हरियाणा रोडवेज से ओमप्रकाश ढाका को उपप्रधान, शिक्षा विभाग से सुभाष चंद्र चौहान को सचिव व पशुपालन विभाग से डॉ. रामफल को कोषाध्यक्ष चुना गया।

बैठक में फतेहाबाद, भूना व भट्टूकलां खंड से अनेक पुराने व नए रिटायर्ड कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में कर्मचारियों की मांगों अनुसार कोई प्रोविजन न होने पर रोष जताया गया और केंद्रीय बजट की निंदा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान मुंशीराम कंबोज ने कहा कि केन्द्रीय बजट में रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं है, जिससे इन कर्मचारियों में निराशा है। बैठक में निहाल सिंह मताना, महाबीर सिंह जांगड़ा, सूरजभान शीला, रामस्वरूप, भगवान दास, मदन गोपाल नारंग, मोहन लाल, चंद्रभान चोपड़ा, निर्मल सिंह, अजीत सिंह, शीशपाल सिंह कानूनगो, ओमप्रकाश, सुलतान सिंह, जयभगवान, रामकुमार, रामप्रताप सहित अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया।

[ad_2]

सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालें : नरेंद्र  Haryana Circle News

सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालें : नरेंद्र Haryana Circle News

Hisar News: प्रयागराज के लिए सीधी बस शुरू, पहले दिन हिसार से गए चार श्रद्धालु  Latest Haryana News

Hisar News: प्रयागराज के लिए सीधी बस शुरू, पहले दिन हिसार से गए चार श्रद्धालु Latest Haryana News