in

Fatehabad News: जनसंगठनों का मिला साथ, बोले- ट्रैफिक लाइट जरूरी Haryana Circle News

Fatehabad News: जनसंगठनों का मिला साथ, बोले- ट्रैफिक लाइट जरूरी  Haryana Circle News

[ad_1]

टोहाना। शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगवाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। शहर के सामाजिक संगठनों के साथ इस मुहिम को टोहाना बार एसोसिएशन का भी समर्थन मिला है। बार सदस्यों ने मंगलवार को एसडीएम टोहाना से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा अमर उजाला की मुहिम बारे अवगत करवाया।

इस दौरान बार एसोसिएशन ने प्रधान सुरेश गिल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर इस पर जल्द कार्रवाई करवाते हुए ट्रैफिक लाइट लगवाने की मांग की। बार सदस्यों ने कहा कि शहर के मुख्य चौक जिसमें वाल्मीकि चौक, विश्वकर्मा चौक, शहीद चौक, परशुराम चौक, विधायक परमवीर सिंह के आवास के सामने, रेलवे रोड सहित कई चौराहों पर वाहनों की संख्या अधिक होने के चलते कई बार जाम की स्थिति बन जाती है।

इसके अलावा कई बार हिसार, चंडीगढ़ या फतेहाबाद की तरफ से बडे वाहन आने से इन चौक पर जाम लग जाता है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर परिषद से ट्रैफिक लाइट लगवाने की मांग को लेकर कई बार सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन दिया। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस को भी लिखित में ट्रैफिक लाइट लगवाने की मांग की गई। अब सामाजिक संगठनों ने अमर उजाला के माध्यम से नगर परिषद और प्रशासन से इस समस्या का हल शीघ्र करने की अपील की है ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

बार एसोसिएशन पदाधिकारी बोले, एंबुलेंस भी फंस जाती है जाम में

एसडीएम को दिए ज्ञापन में बार सदस्यों ने कहा कि शहर में सभी मुख्य मार्गों पर भीड़ ज्यादा होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है। पुलिस कर्मियों की काफी मशक्कत करने के बाद भी लंबा जाम लग जाता है। अक्सर लंबे जाम लगने के कारण आमजन भी इनमें फंसे रहते हैं। शहर के बस स्टैंड चौंक रोड पर जाम लगने के कारण आम जनता को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भी काफी ज्यादा समय लगता है। शहर में लगने वाले इस जाम के कारण कई बार एम्बुलेंस भी इसमें फंसकर रह जाती है। जिससे उनकी जान पर बन आती है। शहर के बीच में भी जाम लगने के कारण अक्सर सारा दिन अव्यवस्था बनी रहती है। अक्सर रोज कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। इसलिए शहर की जरूरत को देखते हुए प्रशासन को ट्रैफिक लाइट लगाने की मांग को समय रहते पूर्ण करना चाहिए।

शहर के मुख्य रास्तों पर लगने वाला जाम आमजन के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। प्रशासन को जनहित कार्य समझते हुए मुख्य चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य करना चाहिए ताकि इस समस्या से निजात मिल सके।

– सुरेश गिल, प्रधान बार एसोसिएशन, टोहाना।

शहर के वाल्मीकि चौक व विश्वकर्मा चौक शहर के मुख्य चौक हैं। जहां से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है। कई बार जाम में स्कूल बस फंस जाती है। प्रशासन को इस समस्या का हल करने के लिए ट्रैफिक लाइट लगानी चाहिए।

-अनुराग जैन, उप प्रधान बार एसोसिएशन

शहर के कैंची चौक से वाहन चालक हिसार रोड, चंडीगढ़ रोड व फतेहाबाद रोड से आवागमन करते हैं, जिससे कई बार जाम लग जाता है। जब बड़े वाहनों को मोड़ने का प्रयास करते हैं तो दूसरे वाहन फंस जाते हैं, अब प्रशासन को इस समस्या को हल करना चाहिए।

– राजेश सभ्रवाल, कैशियर

शहर के परशुराम चौक पर वाहन पंजाब से आते हैं ओर रेलवे रोड व हिसार रोड पर जाते हैं। रेलवे रोड पर मानव सेवा संगम अस्पताल तथा दूसरी तरफ हर्बल पार्क है। लोग इस रोड से आवागमन करते है जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। प्रशासन को ट्रैफिक लाइट लगानी चाहिए।

-मोहित, अधिवक्ता

सरकार व प्रशासन द्वारा जनहित में कदम उठाए जाते है लेकिन ट्रैफिक जाम समस्या का हल करने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। प्रशासन को इस जाम से निजात दिलाने के लिए तुरंत प्रभाव से ट्रैफिक लाइट लगवानी चाहिए।

– राजेश गिल, अधिवक्ता।

शहर के मुख्य चौक पर प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं लेकिन गर्मी में उनका भी बुरा हाल हो जाता है। ट्रैफिक लाइट लगने से लोगों की समस्या का हल हो जाएगा और कर्मियों की भी परेशानी दूर होगी। इसलिए इस पर प्रशासन को तुरंत कार्य करना चाहिए।

– महल सिंह, अधिवक्ता।

[ad_2]

Gurugram News: हवाई जहाज क्षतिग्रस्त होने पर रोक दिया था क्लेम, ब्याज समेत देने होंगे 1.55 करोड़ रुपये  Latest Haryana News

Gurugram News: हवाई जहाज क्षतिग्रस्त होने पर रोक दिया था क्लेम, ब्याज समेत देने होंगे 1.55 करोड़ रुपये Latest Haryana News

Gurugram News: देशभर में 32.08 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले 23 आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: देशभर में 32.08 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले 23 आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News