[ad_1]
फतेहाबाद। सात दिन से धरने पर बैठे पार्षदों ने सुनवाई न होने पर अब सामाजिक संगठनों, शहरवासियों को भी धरने में शामिल करने का फैसला लिया है। पार्षदों ने धरने को अंदर से हटाकर बाहर लगा दिया है। रविवार को पार्षद मुख्य गेट के बाहर टैंट लगाकर बैठ गए हैं।
रविवार दोपहर को प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची के नेतृत्व में पार्षद धरने पर बैठे और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। पार्षदों ने कहा कि जब तक वार्डों में काम शुरू नहीं होंगे तब तक धरना जारी रहेगा। अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पार्षद 32 मांगों का मांगपत्र भी जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया को दे चुके हैं।
बता दें कि बीते सोमवार को नगर परिषद में वार्ड 9 के पार्षद सुभाष ने धरना शुरू किया था और मंगलवार को भूख हड़ताल की थी। इसके बाद समर्थन करते हुए पार्षदों ने तालाबंदी करके धरना शुरू कर दिया था। शाम को जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया ने गेट खुलवा दिया था लेकिन धरना खत्म नहीं हुआ। इसके बाद डीएमसी बैठक भी ले चुके हैं लेकिन पार्षद सहमत नहीं हुए हैं।
–
खींचतान में बीता समय, अब जागे पार्षद
नगर परिषद के इस हाउस को तीन साल से ज्यादा का समय हो चुका है। कार्यकाल शुरू होने के साथ ही नगर परिषद में गुटबाजी हावी रही। इसके अलावा प्रधान और उपप्रधान की आपसी खींचतान के चलते जिले में कोई बड़ा प्रोजेक्ट भी नहीं लग पाया। अब समय नजदीक आने बाद पार्षदों ने विकास कार्य न होने का मुद्दा उठाते हुए धरना शुरू किया है।
–
पार्षद ये रखे चुके हैं मांग
– सार्वजनिक पार्कों में पालतू कुत्ते लाने पर पाबंदी लगाई जाए तथा इस बारे पार्कों में सूचना पट्ट लगवाए जाएं।
– पालतू कुत्तों का पंजीकरण किया जाए।
– ऑटो मार्केट की दुकानें जो कई वर्ष पहले बोली पर किराये पर दी गई थी, जिन लोगों ने ये दुकानें छोड़ दी हैं उन बोलीदाताओं की सुरक्षा राशि जब्त करके नए सिरे से बोली करवा दुकानें किराये पर दी जाए और इन्हीं से संबंधित जो कोर्ट में मुकदमे चल रहे हैं उन्हें वापस लिया जाए।
– बेसहारा पशुओं व बंदरों को पकड़ने का टेंडर लगाया जाए।
– पुराने एसडीएम निवास की जगह पर बच्चों के लिए खेल मैदान की जगह उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जाए।
– ब्रह्माकुमारी रोड का पुनर्निर्माण करवाया जाए और स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए।
– फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटर पर वर्किंग एंड साइकिलिंग ट्रेक का टेंडर लगाया जाए।
– हिसार रोड बाईपास तक, सिरसा रोड, मिनी बाईपास रोड, डीएवी स्कूल तक स्ट्रीट लाइट, हजारों रोड, रतिया रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए।
– क्लॉथ मार्केट में जो दुकानें 38 वर्ष पहले नगर परिषद नो बोली पर बेची थी, हितधारकों के नाम रजिस्ट्री करवाई जाए।
– ऑटो मार्केट में दुकानों की रजिस्ट्री हितधारकों के नाम करवाई जाए।
– जनसुविधा के लिए हेल्प डेस्क लगवाया जाए।
[ad_2]

