in

Fatehabad News: छाने लगी धुंध, कल से बन रहे बारिश के आसार Haryana Circle News

Fatehabad News: छाने लगी धुंध, कल से बन रहे बारिश के आसार  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद भट्टू रोड पर धुंध के दौरान लाइट जलाकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

फोटो नंबर-22,23

Trending Videos

फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी बारिश

संवाद न्यूज एजेंसी

फतेहाबाद। जिले में शनिवार को सर्दी की पहली धुंध छाई। इसके साथ ही ठंड का कहर भी जारी है। जिले का न्यूनतम तापमान शनिवार को छह डिग्री और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा था लेकिन अब मौसम में बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

धुंध छाने के कारण जिले में 50 मीटर से भी कम दृश्यता रही। ऐसे मौसम में वाहन चालकों को गाड़ियाें की हेडलाइट जलानी पड़ी। सफर के दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ऐसे में सुबह साढ़े दस बजे के बाद ही सूर्य के दर्शन हो सके। धूप खिलने के कारण लोग पार्काें और घरों की छत पर घूमते नजर आए। वहीं, धुंध के कारण कई रेलगाड़ियां एक से आधे घंटे तक की देरी से पहुंच सकीं। ऐसे में गंगानगर-दिल्ली वाया रेवाड़ी ट्रेन सुबह 35 मिनट देरी से, फाजिल्का-रेवाड़ी ट्रेन 40 मिनट और दिल्ली-बठिंडा किसान एक्सप्रेस ट्रेन 30 मिनट देरी से भट्टू कलां रेलवे स्टेशन पर पहुंची सकी।

दो कोट

गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है कोहरा

घना कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है। अभी गेहूं की फसल में पानी की जरूरत है। धुंध पड़ने से गेहूं की फसल में पानी जरूरत भी कम होगी। इससे किसानों को पानी के खर्च की बचत होगी है। फसल में खाद भी कम डालनी पड़ेगी। कोहरे के दौरान गिरने वाली ओस से गेहूं और सब्जियों की फसलों की वृद्धि दर बढ़ेगी। ऐसे में होने वाली बारिश फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगी। – डॉ. बहादुर सिंह गोदारा, सहायक कृषि अधिकारी, भट्टू कलां।

जिले में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से रविवार से हवाओं में बदलाव आएगा। इससे उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। इससे राज्य में रविवार रात से सोमवार तक मौसम परिवर्तनशील रह सकता है। इस कारण सोमवार को क्षेत्र में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। 24 से 26 दिसंबर तक मौसम खुश्क रहने, उत्तरी और उत्तर पश्चिमी दिशा में ठंडी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध या स्मॉग रहने की संभावना है लेकिन 26 दिसंबर रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव संभावित है। – डॉ. मदन लाल खिचड़ विभागाध्यक्ष, एचएयू, हिसार।

फतेहाबाद भट्टू रोड पर धुंध के दौरान लाइट जलाकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

फतेहाबाद भट्टू रोड पर धुंध के दौरान लाइट जलाकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

[ad_2]

Fatehabad News: मिट्टी का तोंदा गिरने से दबे मजदूर को दो घंटे बाद निकाला, तब तक हुई मौत  Haryana Circle News

Fatehabad News: मिट्टी का तोंदा गिरने से दबे मजदूर को दो घंटे बाद निकाला, तब तक हुई मौत Haryana Circle News

ओपी चौटाला : सियासत का हरी पगड़ी वाला शेर, किसानों की मदद के लिए हमेशा रहेंगे याद Chandigarh News Updates

ओपी चौटाला : सियासत का हरी पगड़ी वाला शेर, किसानों की मदद के लिए हमेशा रहेंगे याद Chandigarh News Updates